{"_id":"693ffb8399a3aa6b4d0bf5b5","slug":"woman-brutally-beats-her-son-and-nephew-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"महिला ने अपने बच्चे और भांजे को पीटा: बेल्ट से मारा और शरीर पर डाला ठंडा पानी, बाल कल्याण समिति में दी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महिला ने अपने बच्चे और भांजे को पीटा: बेल्ट से मारा और शरीर पर डाला ठंडा पानी, बाल कल्याण समिति में दी शिकायत
माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 15 Dec 2025 05:44 PM IST
सार
पानीपत में दो बच्चों की बेरहमी से पिटाई महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसलिए कर दी क्योंकि दोनों बच्चे घर से खेलने गए थे। आरोपी महिला ने जिन बच्चों की पिटाई की है वह रिश्ते में एक महिला का बेटा है और दूसरा भांजा है।
विज्ञापन
बच्चों के शरीर पर चोट के निशान देखते बाल कल्याण समिति के सदस्य
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पानीपत में दो मासूम बच्चों की पिटाई का एक और मामला सामने आया है। छह माह से पति से अलग रह रही महिला ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर सात वर्षीय मासूम बेटे और पांच साल के भांजे की बेरहमी से पिटाई की। बच्चों को पहले बेल्ट से पीटा और इसके बाद बाथरूम में बंद कर ठंडा पानी डाला गया। बच्चों के मामा ने यह देखा तो वह किसी तरह से बच्चों को आरोपियों के चंगुल से निकालकर उनके पिता के पास पहुंचा।
Trending Videos
पिता ने बाल कल्याण समिति से पूरे मामले की शिकायत की। बाल कल्याण समिति के चेयरमैन ने तुरंत मॉडल टाउन थाना पुलिस को आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बच्चों का मेडिकल कराने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
करनाल जिले के रतनगढ़ निवासी व्यक्ति ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। उसकी शादी वर्ष 2016 में कंजौली की रहने वाली महिला से हुई थी। उनके दो बेटे हैं। करीब छह माह पहले से उनकी पत्नी अलग रह रही है। वह पानीपत के जाटल रोड पर तीन युवकों के साथ रहती है। सात वर्षीय छोटा बेटा भी उसी के पास रहता है। करीब सात दिन पहले उसकी पत्नी अपनी छोटी बहन के भी छह वर्षीय बेटे को भी अपने साथ ले आई थी। शनिवार को दोनों बच्चे खेल रहे थे। व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके साथ रह रहे तीन अन्य युवकों ने दोनों मासूम बच्चों की पिटाई की।
बच्चों को बेल्ट से बेरहमी से पीटा। जब वह चिल्लाए तो बाथरूम में बंद कर दिया और ठंडा पानी डाला। जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई। घटना के बाद बच्चों के मामा दोनों बच्चों को वहां से किसी तरह से निकालकर करनाल पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह करनाल पुलिस के पास पहुंचे। लेकिन पुलिस ने मामला पानीपत का होने के कारण पानीपत भेज दिया।
बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंचे परिजन
सोमवार को बच्चों के परिजन बाल अधिकार सुरक्षा समिति संस्था के बाल कल्याण समिति के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने समिति के चेयरमैन और सदस्यों को पूरी घटना से अवगत कराया। समिति के चेयरमैन केदार दत्त कौशिक ने तुरंत ही इस प्रकरण में एक्शन लेते हुए मॉडल टाउन थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए। कुछ देर बाद ही मॉडल टाउन थाने से पुलिस टीम भी समिति के कार्यालय पहुंच गई। परिजनों ने थाना प्रभारी और समिति के चेयरमैन को शिकायत सौंपी। समिति के चेयरमैन ने इस प्रकरण में तुरंत ही बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और बच्चों का मेडिकल कराने के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बच्चों के साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं आरोपी
बच्चों के मामा संदीप ने बताया कि आरोपी युवक आशु, चीनू और नवीन बच्चों के साथ मारपीट करते थे। कई बार उसने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे भी धमकी दी। कहा-अपने काम से काम रखो। जिस कारण वह चुप रहा। बहन को इस बारे में बताया तो वह भी उसी पर आरोप लगाती रही। संदीप का आरोप है कि बहन और उसके साथी युवक गलत काम करते हैं। आरोपी युवक नशे की हालत में बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। उधर, आरोपी महिला की छोटी बहन ने बताया कि उसकी शादी सोनीपत जिले में हुई है। एक सप्ताह पहले आरोपी बीमारी का बहाना बनाकर उनके घर पर आई थी और कुछ दिन के लिए अपने साथ चलने को कहा था। लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया। लेकिन उनका बेटा जिद कर मौसी के साथ पानीपत आ गया।
बाल कल्याण समिति कार्यालय से बच्चों की पिटाई करने की सूचना मिलने पर तुरंत टीम मौके पर भेजी गई। प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -जगमहेंद्र सिंह, प्रभारी थाना मॉडल टाउन।
सोमवार को बच्चों के परिजन बाल अधिकार सुरक्षा समिति संस्था के बाल कल्याण समिति के कार्यालय में पहुंचे। जहां पर उन्होंने समिति के चेयरमैन और सदस्यों को पूरी घटना से अवगत कराया। समिति के चेयरमैन केदार दत्त कौशिक ने तुरंत ही इस प्रकरण में एक्शन लेते हुए मॉडल टाउन थाना पुलिस को जांच के आदेश दिए। कुछ देर बाद ही मॉडल टाउन थाने से पुलिस टीम भी समिति के कार्यालय पहुंच गई। परिजनों ने थाना प्रभारी और समिति के चेयरमैन को शिकायत सौंपी। समिति के चेयरमैन ने इस प्रकरण में तुरंत ही बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और बच्चों का मेडिकल कराने के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बच्चों के साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं आरोपी
बच्चों के मामा संदीप ने बताया कि आरोपी युवक आशु, चीनू और नवीन बच्चों के साथ मारपीट करते थे। कई बार उसने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसे भी धमकी दी। कहा-अपने काम से काम रखो। जिस कारण वह चुप रहा। बहन को इस बारे में बताया तो वह भी उसी पर आरोप लगाती रही। संदीप का आरोप है कि बहन और उसके साथी युवक गलत काम करते हैं। आरोपी युवक नशे की हालत में बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। उधर, आरोपी महिला की छोटी बहन ने बताया कि उसकी शादी सोनीपत जिले में हुई है। एक सप्ताह पहले आरोपी बीमारी का बहाना बनाकर उनके घर पर आई थी और कुछ दिन के लिए अपने साथ चलने को कहा था। लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया। लेकिन उनका बेटा जिद कर मौसी के साथ पानीपत आ गया।
बाल कल्याण समिति कार्यालय से बच्चों की पिटाई करने की सूचना मिलने पर तुरंत टीम मौके पर भेजी गई। प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। -जगमहेंद्र सिंह, प्रभारी थाना मॉडल टाउन।