फैक्ट्री में काम करते घायल हुआ था युवक: नौकरी पर रखने का मिला था आश्वासन, जब काम पर नहीं रखा तो लगा लिया फंदा
एक युवक ने नौकरी ना मिलने पर तनाव में सुसाइ़ड कर लिया। वह एक फैक्ट्री में काम करता था जहां उसे चोट लग गई थी। फैक्ट्री मालिक ने आश्वासन दिया था कि वह इलाज का खर्च उठाएगा। और जब युवक दुरुस्त हो जाएगा तो दोबारा काम पर रख लूंगा। डिटेल में पढ़ें खबर...

विस्तार
एक शख्स ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। वह तीन माह पहले फैक्ट्री में काम करते हुए घायल हो गया था जिसके बाद फैक्ट्री के मालिक ने इलाज का खर्च उठाने और नौकरी पर रखने का वादा किया था। बाद में वह फैक्ट्री मालिक अपने वादे से पलट गया और पैसे मांगने पर पीड़ित को धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद तनाव में आकर युवक ने फंदा लगा लिया। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक जयप्रकाश व उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की मांग के लिए हंगामा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

फैक्ट्री में काम करते हुए लगी थी चोट
मामला विकास नगर कॉलोनी का है। संदीप कुमार ने बताया कि उसका बेटा विशाल उम्र 20 साल क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता था। अप्रैल माह में फैक्ट्री में काम करते हुए उसके पांव में चोट लग गई थी। उस समय फैक्ट्री के मालिक ने घायल का पूरा इलाज कराने और बाद में नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि बाद में फैक्ट्री के मालिक ने उपचार के पैसे देने से इंकार कर दिया। वहीं, नौकरी पर रखने से भी इंकार कर दिया। जब विशाल ने शुक्रवार को फोन पर फैक्ट्री के मालिक के बेटे से बात की तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी।
तनाव में आकर लगाया फंदा
संदीप का आरोप है कि फैक्ट्रीमालिक के उत्पीड़न और धमकी से तनाव में आकर विशाल ने शुक्रवार रात को अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार तड़के चार बजे परिजनों ने शव को कमरे में फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके बाद वह उसे लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
परिजनों ने किया हंगामा
शनिवार को मृतक के परिजनों ने नागरिक अस्पताल में पहुंचकर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर थाना तहसील कैंप पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों की पुलिस से नोकझोंक हुई। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत ही फैक्ट्री मालिक जयप्रकाश व उसके बेटे काकू के खिलाफ बीएनएस की धारा-108 के तहत केस दर्ज कर लिया।
युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फैक्ट्री मालिक और उसके बेटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। -राजीव कुमार, प्रभारी थाना तहसील कैंप
ये भी पढ़ें: Kaithal: हमलावरों ने पुरानी रंजिश में किशोर पर किया हमला, सीने में मारे चाकू, जयमल की हुई मौत