{"_id":"681cfebbc32eb7ce8b0bfeb7","slug":"basketball-courts-are-deteriorating-due-to-lack-of-trainer-rewari-news-c-198-1-rew1001-219195-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: प्रशिक्षक के अभाव में बास्केटबॉल के बने कोर्ट हो रहे खराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: प्रशिक्षक के अभाव में बास्केटबॉल के बने कोर्ट हो रहे खराब
विज्ञापन

फोटो : 25राव तुलाराम स्टेडियम में बना बास्केटबॉल कोर्ट। संवाद

Trending Videos
रेवाड़ी। शहर के दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में बास्केटबॉल के दो कोर्ट बने हुए हैं, लेकिन यहां प्रशिक्षक नहीं है। प्रशिक्षक न होने से दोनों मैदान की दशा भी खराब होती जा रही है। गोल पोस्ट की जाली तक गायब हो चुकी है। मैदान कई जगह से टूटने लगा है। कोच हो तो मैदान का रख-रखाव हो सकता है।
कोच के बिना कुछेक खिलाड़ी ही कभी-कभार प्रैक्टिस करते दिखाई देते हैं। ऐसे में इस खेल में मेडल भी नहीं मिल रहे हैं। खेल विभाग का कहना है कि समय-समय पर कोच की डिमांड भेजी जाती है। अब जिन खेलों के प्रशिक्षक नहीं है, उनकी जल्द ही फिर से डिमांड भेजी जाएगी। प्रशिक्षक मिलने पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में और सुधार आएगा। अब कब कोच की नियुक्ति होगी, इसे लेकर स्पष्ट जानकारी विभाग के पास भी नहीं है। इससे खिलाड़ी परेशान हैं।
वर्जन
कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने बताया कि खेल के प्रशिक्षक नहीं है, उनकी जल्द ही फिर से डिमांड भेजी जाएगी। प्रशिक्षक मिलने पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में और सुधार आएगा। समय-समय पर कोच की डिमांड भेजी जाती है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोच के बिना कुछेक खिलाड़ी ही कभी-कभार प्रैक्टिस करते दिखाई देते हैं। ऐसे में इस खेल में मेडल भी नहीं मिल रहे हैं। खेल विभाग का कहना है कि समय-समय पर कोच की डिमांड भेजी जाती है। अब जिन खेलों के प्रशिक्षक नहीं है, उनकी जल्द ही फिर से डिमांड भेजी जाएगी। प्रशिक्षक मिलने पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में और सुधार आएगा। अब कब कोच की नियुक्ति होगी, इसे लेकर स्पष्ट जानकारी विभाग के पास भी नहीं है। इससे खिलाड़ी परेशान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
कार्यवाहक जिला खेल अधिकारी ममता देवी ने बताया कि खेल के प्रशिक्षक नहीं है, उनकी जल्द ही फिर से डिमांड भेजी जाएगी। प्रशिक्षक मिलने पर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस में और सुधार आएगा। समय-समय पर कोच की डिमांड भेजी जाती है।