{"_id":"681d0299af6b4aed500ed3a9","slug":"villagers-of-majra-met-ig-rewari-news-c-198-1-rew1001-219181-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: आईजी से मिले माजरा के ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: आईजी से मिले माजरा के ग्रामीण
विज्ञापन


Trending Videos
कुंड। मेवात के खोरी खुर्द में शिक्षक जयपाल आत्महत्या प्रकरण को लेकर खंड खोल के गांव माजरा के ग्रामीण यशु चेयरमैन की अगुवाई में रेवाड़ी रेंज के आईजी से मिले ओर इस प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। यशु
चेयरमैन की अगुवाई में मृतक मास्टर जयपाल के भाई कृष्ण कुमार, अनूप, राजेश, संजय सहित अन्य ग्रामीणों ने आईजी से शिकायत में कहा कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है।
मास्टर जयपाल स्कूल के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन प्रताड़ित होते थे और उनके साथ मारपीट की जाती थी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिदिन की प्रताड़ना ओर मारपीट से दुखी होकर ही शिक्षक जयपाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
यशु चेयरमैन ने आईजी को बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज होने के बाद भी उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के लिए तावडू व नूंह जाना पड़ता है, जो उनके गांव माजरा से काफी दूर है। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
चेयरमैन की अगुवाई में मृतक मास्टर जयपाल के भाई कृष्ण कुमार, अनूप, राजेश, संजय सहित अन्य ग्रामीणों ने आईजी से शिकायत में कहा कि यह कोई आत्महत्या नहीं बल्कि सिस्टम द्वारा की गई एक हत्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मास्टर जयपाल स्कूल के स्टाफ द्वारा प्रतिदिन प्रताड़ित होते थे और उनके साथ मारपीट की जाती थी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिदिन की प्रताड़ना ओर मारपीट से दुखी होकर ही शिक्षक जयपाल ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।
यशु चेयरमैन ने आईजी को बताया कि आरोपियों पर मामला दर्ज होने के बाद भी उनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही के लिए तावडू व नूंह जाना पड़ता है, जो उनके गांव माजरा से काफी दूर है। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। संवाद