{"_id":"68c5c1c294666d668a0cabf7","slug":"congress-lost-power-due-to-internal-rift-rampal-rewari-news-c-199-1-jnd1002-140884-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस आपसी फुट के चलते सत्ता से हाथ धोना पड़ा : रामपाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस आपसी फुट के चलते सत्ता से हाथ धोना पड़ा : रामपाल
विज्ञापन

13जेएनडी37-बराड़ खेड़ा गांव में किसानों से बात करते हुए कैप्टन योगेश बैरागी। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
जींद। इनेलो पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा जींद के कई गांव में जाकर स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के सम्मान दिवस समारोह के लिए निमंत्रण देने पंहुचे। उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना लिया था लेकिन आपसी फुट व भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से भाजपा को अंदर खाते मदद करने के चलते खुद ही उन्होंने सत्ता से हाथ धो लिया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वैसे ही किसानों के पीछे पड़ी हुई है। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों की सम्मान निधि को बढ़ाने व न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने बारे दिए गए बयान के चलते उनसे नाराज होकर केंद्र सरकार ने रातों-रात इस्तीफा लिया।
आज इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के जो भी पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे जो विभाजन के बाद पार्टी को छोड़कर किसी दूसरे दल में चले गए थे आज वह वापस लौटने लगे हैं और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी दोबारा से अपने पुराने रंग में रंगने लगी है।
इसलिए वह कह सकते हैं कि अगली सरकार हरियाणा प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की होगी। प्रदेश के कोने-कोने में हर रोज होने वाली जॉइनिंग से यह साफ हो गया है कि आज हरियाणा प्रदेश में इनेलो पार्टी अपने पुराने रूप में आ चुकी है और अब रोहतक में आयोजित ताऊ देवीलाल के 112 वें जन्म दिवस में काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजेंद्र रेढू, जयकुमार पवार, सुखजिंद्र सिंह, जय नारायण जिलेदार, सुखबीर ढुल, प्रो. बलवान पेगां, प्रो. दयानंद व कुलदीप राणा भी मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वैसे ही किसानों के पीछे पड़ी हुई है। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों की सम्मान निधि को बढ़ाने व न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने बारे दिए गए बयान के चलते उनसे नाराज होकर केंद्र सरकार ने रातों-रात इस्तीफा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आज इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के जो भी पुराने कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे जो विभाजन के बाद पार्टी को छोड़कर किसी दूसरे दल में चले गए थे आज वह वापस लौटने लगे हैं और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी दोबारा से अपने पुराने रंग में रंगने लगी है।
इसलिए वह कह सकते हैं कि अगली सरकार हरियाणा प्रदेश में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की होगी। प्रदेश के कोने-कोने में हर रोज होने वाली जॉइनिंग से यह साफ हो गया है कि आज हरियाणा प्रदेश में इनेलो पार्टी अपने पुराने रूप में आ चुकी है और अब रोहतक में आयोजित ताऊ देवीलाल के 112 वें जन्म दिवस में काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजेंद्र रेढू, जयकुमार पवार, सुखजिंद्र सिंह, जय नारायण जिलेदार, सुखबीर ढुल, प्रो. बलवान पेगां, प्रो. दयानंद व कुलदीप राणा भी मौजूद रहे।