'फास्ट एंड फ्यूरियस, वेल डन रेवाड़ी पुलिस': डीजीपी ओपी सिंह ने की रेवाड़ी पुलिस की तारीफ, जानें पूरा मामला
हथियारबंद बदमाशों ने एक बस मालिक के दफ्तर में घुसकर उत्पात मचाया और जान से मारने की धमकी दी। बस मालिक ने पुलिस को मामले की शिकायत दी और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
ट्रांसपोर्टर से मंथली मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सुरेंद्र ने पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि मुख्य आरोपी पकड़ा गया है। सोशल मीडिया एक्स पर हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने रेवाड़ी पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है फास्ट एंड फ्यूरियस, वेल डन रेवाड़ी पुलिस।
डीएसपी सुरेंद्र ने बताया कि रविवार शाम के समय मामला संज्ञान में आया था। शिकायत मिली थी कि श्याम टूर एंड ट्रैवल ऑफिस में बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर को धमकाया है। यह ऑफिस पोसवाल चौक के पास स्थित है। शिकायत मिली थी कि आईएमटी बावल में एक कंपनी में बसों को लगाने को लेकर हरीश को धमकी मिली है। इस पर पुलिस ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू की। अब पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला बावल औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियों में बसें लगाने को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ है। पीड़ित बस मालिक ने पुलिस को बताया कि रविवार देर शाम करीब पांच से छह हथियारबंद बदमाश अचानक उनके दफ्तर में घुस आए। बदमाशों ने धमकी दी कि यदि उनकी बसें कंपनी में पहुंचीं तो वे बसों में आग लगा देंगे और उन्हें जान से मार देंगे। इस दौरान बदमाशों ने दफ्तर में मौजूद अन्य कर्मचारियों को भी डराया-धमकाया। मामला बावल औद्योगिक क्षेत्र में कंपनियों तक बसें पहुंचाने के ठेके को लेकर चल रहे वर्चस्व संघर्ष से जुड़ा माना जा रहा है।
Fast & Furious
— OP Singh, DGP, Haryana (@opsinghips) October 27, 2025
Well-done Rewari Police https://t.co/BLAmATJpR7