{"_id":"69766532800a4fdc6d091b94","slug":"hondas-quality-manager-dies-after-falling-from-the-fifth-floor-rewari-news-c-198-1-rew1001-232660-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: होंडा कंपनी के क्वालिटी मैनेजर की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: होंडा कंपनी के क्वालिटी मैनेजर की पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
कागजी कार्रवाई करती पुलिस की टीम। संवाद
विज्ञापन
धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एम-2के सोसाइटी में शनिवार की रात साढ़े 11 बजे पांचवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से अमित सांगवान (48) की मौत हो गई। वह राजस्थान के टपूकड़ा स्थित होंडा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। यह हादसा है या आत्महत्या का मामला, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। अमित सांगवान दो माह से अपने माता-पिता के साथ एम-2के सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि रात को खाना खाने के बाद वह फ्लैट की बालकनी में लगे कबूतरों व चिड़ियों के जाल को ठीक कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अमित सांगवान दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या हादसा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
-- -- -- -- -- -- -
परिवार शिक्षित और सम्पन्न
अमित सांगवान मूल रूप से भिवानी के सेक्टर 23 के रहने वाले थे। उनका परिवार शिक्षित और सम्पन्न है। उनकी पत्नी भिवानी में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी दो बेटियां जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पिता शिक्षा विभाग में प्राचार्य और माता लेक्चरर पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
-
पिता बोले-पैर फिसलने से गिरे अमित
मामले में अमित के पिता कृष्ण ने पुलिस को बयान दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमित सांगवान रात को खाना खाने के बाद फ्लैट की बालकनी में लगे पक्षियों के जाल को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से अमित नीचे गिर पड़े। अधिक चोट आने के कारण उनकी मौत हो गई।
-
वर्जन
मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है। परिवार ने सूचना दी है कि रात में फ्लैट की बालकनी में पक्षियों के जाल को ठीक करते समय पैर फिसलने के कारण अमित नीचे गिरे जिससे उनकी मौत हो गई। -दिनेश, जांच अधिकारी
Trending Videos
घटना की सूचना मिलते ही धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। अमित सांगवान दो माह से अपने माता-पिता के साथ एम-2के सोसाइटी की पांचवीं मंजिल पर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि रात को खाना खाने के बाद वह फ्लैट की बालकनी में लगे कबूतरों व चिड़ियों के जाल को ठीक कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक अमित सांगवान दम तोड़ चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके से कोई सुसाइड नोट या ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मामला आत्महत्या का है या हादसा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
परिवार शिक्षित और सम्पन्न
अमित सांगवान मूल रूप से भिवानी के सेक्टर 23 के रहने वाले थे। उनका परिवार शिक्षित और सम्पन्न है। उनकी पत्नी भिवानी में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी दो बेटियां जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। पिता शिक्षा विभाग में प्राचार्य और माता लेक्चरर पद से सेवानिवृत्त हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
-
पिता बोले-पैर फिसलने से गिरे अमित
मामले में अमित के पिता कृष्ण ने पुलिस को बयान दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अमित सांगवान रात को खाना खाने के बाद फ्लैट की बालकनी में लगे पक्षियों के जाल को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से अमित नीचे गिर पड़े। अधिक चोट आने के कारण उनकी मौत हो गई।
-
वर्जन
मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है। परिवार ने सूचना दी है कि रात में फ्लैट की बालकनी में पक्षियों के जाल को ठीक करते समय पैर फिसलने के कारण अमित नीचे गिरे जिससे उनकी मौत हो गई। -दिनेश, जांच अधिकारी

कागजी कार्रवाई करती पुलिस की टीम। संवाद