{"_id":"69791125d150e7b3660f72e9","slug":"mla-submits-letter-to-cm-to-include-demands-in-budget-rewari-news-c-198-1-rew1001-232688-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बजट में मांगों को शामिल करने के लिए विधायक ने सौंपा सीएम को पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बजट में मांगों को शामिल करने के लिए विधायक ने सौंपा सीएम को पत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 28 Jan 2026 12:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बजट पूर्व बैठक में रेवाड़ी विधानसभा की समस्याओं एवं मांगों को बजट में शामिल कर उनका समाधान कराने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र सौंपा है। विधायक ने क्षेत्र की मांगों को बजट में शामिल कर समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया है।
विधायक ने पत्र में कहा है कि रेवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। एसटीपी की गुणवत्ता बढ़ाई जाए। खरखड़ा, महेश्वरी, आकड़ा, मीरपुर व गोकलगढ़ में पानी निकासी के लिए सीवर लाइन डलवाई जाए।
आबादी बढ़ने के कारण सभी जोहड़ गांवों के भीतर आ गए हैं। इसलिए सभी जोहड़ों का निर्माण आबादी देह क्षेत्र से बाहर करवाया जाए। बताया कि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है जिसके कारण शहर की स्वच्छता का स्तर गिरता जा रहा है।
नप रेवाड़ी में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए बजट आवंटित किया जाए। इसके अलावा शहर में पानी की आपूर्ति की गंभीर समस्या है। वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत लिसाना ने भूमि ई-पोर्टल पर डाली हुई है।
शहरी लोगों की प्यास बुझाने के लिए इस वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए बजट आवंटित किया जाए। आकेड़ा व घटाल महनियावास में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट तैयार किया जाए
विधायक ने बताया कि रेवाड़ी एक सैनिक बहुल क्षेत्र है। इसके बावजूद पूर्व सैनिकों के लिए सुविधाओं का अभाव है। इसलिए शहर में बड़े सैनिक संग्राहलय का निर्माण करवाया जाए। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान बजट सत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष तौर पर बजट उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इसके अलावा शहर व गांवों में बेसहारा पशुओं की बड़ी समस्या के निदान की दिशा में भी बड़े कदम उठाएं जाएं। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की समस्याओं यथासंभव समाधान कराने के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।
Trending Videos
विधायक ने पत्र में कहा है कि रेवाड़ी नगर परिषद क्षेत्र में जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। एसटीपी की गुणवत्ता बढ़ाई जाए। खरखड़ा, महेश्वरी, आकड़ा, मीरपुर व गोकलगढ़ में पानी निकासी के लिए सीवर लाइन डलवाई जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आबादी बढ़ने के कारण सभी जोहड़ गांवों के भीतर आ गए हैं। इसलिए सभी जोहड़ों का निर्माण आबादी देह क्षेत्र से बाहर करवाया जाए। बताया कि नगर परिषद की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है जिसके कारण शहर की स्वच्छता का स्तर गिरता जा रहा है।
नप रेवाड़ी में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए बजट आवंटित किया जाए। इसके अलावा शहर में पानी की आपूर्ति की गंभीर समस्या है। वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत लिसाना ने भूमि ई-पोर्टल पर डाली हुई है।
शहरी लोगों की प्यास बुझाने के लिए इस वाटर वर्क्स के निर्माण के लिए बजट आवंटित किया जाए। आकेड़ा व घटाल महनियावास में लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट तैयार किया जाए
विधायक ने बताया कि रेवाड़ी एक सैनिक बहुल क्षेत्र है। इसके बावजूद पूर्व सैनिकों के लिए सुविधाओं का अभाव है। इसलिए शहर में बड़े सैनिक संग्राहलय का निर्माण करवाया जाए। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वर्तमान बजट सत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष तौर पर बजट उपलब्ध कराने का कष्ट किया जाए।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इसके अलावा शहर व गांवों में बेसहारा पशुओं की बड़ी समस्या के निदान की दिशा में भी बड़े कदम उठाएं जाएं। विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की समस्याओं यथासंभव समाधान कराने के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन