{"_id":"697ba772c0f957350f0548b4","slug":"nisha-from-surehli-village-secured-28th-rank-in-neet-ss-exam-rewari-news-c-198-1-rew1001-232769-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नीट एसएस की परीक्षा में सुरेहली गांव की निशा ने पाई 28वीं रैंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नीट एसएस की परीक्षा में सुरेहली गांव की निशा ने पाई 28वीं रैंक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
निशा यादव
विज्ञापन
कोसली। नीट सुपर स्पेशलिटी (नीट एसएस) की परीक्षा में गांव सुरेहली की रहने वाली डॉ. निशा यादव ने देशभर में 28वीं रैंक प्राप्त कर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। निशा के दादा भारतीय सेना से नर्सिंग सहायक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनका सपना था कि उनकी पोती सफल चिकित्सक बने।
वायु सेना से सेवानिवृत्त निशा के मामा राजेश कुमार ने बताया कि वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। एमबीबीएस की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के यूसीएमएस कॉलेज से उत्तीर्ण करने के बाद एमडी पीडियाट्रिक्स यूसीएमएस कॉलेज से पास की है।
इसके बाद जीटीबी हॉस्पिटल नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्य शुरू किया। मेडिकल कॉलेज झुंझुनू में भी सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की।
वर्तमान में वह दिल्ली के कैंसर संस्थान में सीनियर रेजिडेंट पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले दो बार हरियाणा सरकार में उनका चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हो चुका है।
डॉ. निशा 60वें पेडिकन 2023 समिट में ड्यूरेबल शिरो प्रोटेक्शन डोज फॉर हेपटाइटिस बी इन चिल्ड्रन विद एचआईवी पर पब्लिशिंग में भी दूसरा स्थान प्राप्त करके सम्मानित हो चुकी हैं और अब वह मेडिकल ऑन्कोलॉजी (कैंसर) में डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) करेंगी।
निशा के पिता योगेश चंद्र कृषि विभाग में उपमंडल कृषि अधिकारी और मां राजकीय उच्च विद्यालय चिल्हड़ में मुख्य अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। छोटे भाई रिपीन यादव आईआईएम इंदौर से एमबीए करके अमेरिका की एमएनसी जनरल इलेक्ट्रिक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर गांव के डॉक्टर मुन्नीलाल, मास्टर निरंजन सिंह, ईश्वर सिंह, सूबेदार निरंजन सिंह, हेडमास्टर वेद प्रकाश, सुनीता यादव, गजराज, राहुल, रवि ने बधाई दी।
Trending Videos
वायु सेना से सेवानिवृत्त निशा के मामा राजेश कुमार ने बताया कि वह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। एमबीबीएस की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के यूसीएमएस कॉलेज से उत्तीर्ण करने के बाद एमडी पीडियाट्रिक्स यूसीएमएस कॉलेज से पास की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद जीटीबी हॉस्पिटल नई दिल्ली में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद पर कार्य शुरू किया। मेडिकल कॉलेज झुंझुनू में भी सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की।
वर्तमान में वह दिल्ली के कैंसर संस्थान में सीनियर रेजिडेंट पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी के पद पर कार्यरत थीं। इससे पहले दो बार हरियाणा सरकार में उनका चिकित्सा अधिकारी के पद पर चयन हो चुका है।
डॉ. निशा 60वें पेडिकन 2023 समिट में ड्यूरेबल शिरो प्रोटेक्शन डोज फॉर हेपटाइटिस बी इन चिल्ड्रन विद एचआईवी पर पब्लिशिंग में भी दूसरा स्थान प्राप्त करके सम्मानित हो चुकी हैं और अब वह मेडिकल ऑन्कोलॉजी (कैंसर) में डीएम (डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) करेंगी।
निशा के पिता योगेश चंद्र कृषि विभाग में उपमंडल कृषि अधिकारी और मां राजकीय उच्च विद्यालय चिल्हड़ में मुख्य अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। छोटे भाई रिपीन यादव आईआईएम इंदौर से एमबीए करके अमेरिका की एमएनसी जनरल इलेक्ट्रिक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर गांव के डॉक्टर मुन्नीलाल, मास्टर निरंजन सिंह, ईश्वर सिंह, सूबेदार निरंजन सिंह, हेडमास्टर वेद प्रकाश, सुनीता यादव, गजराज, राहुल, रवि ने बधाई दी।