{"_id":"697baa24c1dc3dd36d07a194","slug":"two-absconding-accused-arrested-in-case-of-housebreaking-theft-and-firing-rewari-news-c-198-1-rew1001-232775-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: घर में घुसकर चोरी और फायरिंग करने के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: घर में घुसकर चोरी और फायरिंग करने के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
पकड़े गए दोनों आरोपी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। वर्ष 2022 में गांव औलांत के तीन घरों में चोरी करने और पीछा करने पर पंच पर गोली चलाने के मामले में तीन साल से फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में जिला पलवल के गांव परसा का नांगल हाल किरायेदार गांव फाजिलपुर जिला गुरुग्राम निवासी रविकुमार व फरीदाबाद के गांव अटेरना निवासी नरेश उर्फ टीटू है।
पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 29 अक्तूबर 2022 को गांव औलांत निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया था कि सुबह के समय करीब 3 बजे उन्हें अपने घर के दूसरे कमरों से आवाज सुनाई दी।
इसके बाद उनकी आंख खुल गई और उन्होंने देखा कि दो लड़के कमरे में रखे बक्से को चोरी करके ले जा रहे हैं। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो उसका बेटा भी उठ गया। इसके बाद उन्होंने चोरों का पीछा किया तो दो और इनके साथी बाहर खड़े हुए थे। जब चारों बक्से को लेकर भागने लगे तो उन्होंने शोर मचा दिया।
जब विजय पंच के घर के पास गुजरने लगे तो शोर की वजह से वह भी जाग गए और उन्होंने भी पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने बक्से को साइड में फेंक दिया और विजय पंच पर पीछा करने के कारण उस पर फायर कर दिया।
इसके बाद आरोपी बक्से में रखे हुए 40 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य जेवरात चोरी कर ले गए। आरोपियों ने इससे पहले रविंद्र और महेश कुमार के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दो आरोपी पलवल के गांव परसा का नांगल हाल आबाद राजस्थान के जिला अलवर के गांव बासनी निवासी लालाराम उर्फ राम व मध्यप्रदेश के जिला मुरैना के पचासा मैदान अम्बाह निवासी राजकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
-
नरेश उर्फ टीटू को दो दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस जांच में पता चला था कि मामले में संलिप्त सभी आरोपियों ने 14 फरवरी 2023 को गांव बासदूदा निवासी अमित कुमार के घर पर भी कुल्हाड़ी और देशी पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास किया गया था। इस दौरान आरोपियों ने गोलियां भी चलाईं। इसके बाद सभी आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी रवि कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी नरेश उर्फ टीटू को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Trending Videos
पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार 29 अक्तूबर 2022 को गांव औलांत निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत में बताया था कि सुबह के समय करीब 3 बजे उन्हें अपने घर के दूसरे कमरों से आवाज सुनाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उनकी आंख खुल गई और उन्होंने देखा कि दो लड़के कमरे में रखे बक्से को चोरी करके ले जा रहे हैं। इस पर उन्होंने शोर मचाया तो उसका बेटा भी उठ गया। इसके बाद उन्होंने चोरों का पीछा किया तो दो और इनके साथी बाहर खड़े हुए थे। जब चारों बक्से को लेकर भागने लगे तो उन्होंने शोर मचा दिया।
जब विजय पंच के घर के पास गुजरने लगे तो शोर की वजह से वह भी जाग गए और उन्होंने भी पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने बक्से को साइड में फेंक दिया और विजय पंच पर पीछा करने के कारण उस पर फायर कर दिया।
इसके बाद आरोपी बक्से में रखे हुए 40 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य जेवरात चोरी कर ले गए। आरोपियों ने इससे पहले रविंद्र और महेश कुमार के मकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने दो आरोपी पलवल के गांव परसा का नांगल हाल आबाद राजस्थान के जिला अलवर के गांव बासनी निवासी लालाराम उर्फ राम व मध्यप्रदेश के जिला मुरैना के पचासा मैदान अम्बाह निवासी राजकुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
-
नरेश उर्फ टीटू को दो दिन के रिमांड पर लिया
पुलिस जांच में पता चला था कि मामले में संलिप्त सभी आरोपियों ने 14 फरवरी 2023 को गांव बासदूदा निवासी अमित कुमार के घर पर भी कुल्हाड़ी और देशी पिस्टल के बल पर लूट का प्रयास किया गया था। इस दौरान आरोपियों ने गोलियां भी चलाईं। इसके बाद सभी आरोपी भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी रवि कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी नरेश उर्फ टीटू को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।