{"_id":"681d00fbebf26721ec0bf28d","slug":"petition-filed-in-lok-adalat-for-taking-water-samples-and-cleaning-the-tank-rewari-news-c-198-1-rew1001-219158-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पानी के सैंपल लेने व टैंक साफ कराने के लिए लोक अदालत में याचिका दायर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पानी के सैंपल लेने व टैंक साफ कराने के लिए लोक अदालत में याचिका दायर
विज्ञापन

फोटो : 1कालाका वाटर टैंक में जमी गंदगी। स्रोत : आरडब्लयू

Trending Videos
रेवाड़ी। शहर के सेक्टरों और कॉलोनियों वासियों ने पानी के सैंपल लेने व टैंक साफ कराने के लिए लोक अदालत में याचिका दायर कर दी है। कॉलोनियों व सेक्टरों की सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। गंदे पानी की सप्लाई से परेशान सेक्टरवासियों ने एचएसवीपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सेक्टर-1, 3 और 4 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने मामला स्थायी लोक अदालत में पहुंचा दिया है। इस मामले में सुनवाई 27 मई को होगी। बता दें कि, कॉलोनियों में पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जाती है और सेक्टर में पानी एचएसवीपी की तरफ से पहुंचाया जाता है।
वहीं, शहर निवासी राजेश, विकास और सुशील ने बताया कि इस बार नहर से जो पानी आ रहा है वह गंदा और काफी बदबूदार है। इससे काफी समस्या हो रही है। एक तो पानी एक दिन छोड़कर मिल रहा है और जो आ रहा है वह भी पीने योग्य नहीं है।
टैंकों में जमा कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और झाड़ियां
तीनों सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने अपने-अपने पदाधिकारियों यशपाल यादव, सुरेंद्र सिंह और रविंद्र कुमार के माध्यम से याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) रेवाड़ी की ओर से गांव कालाका स्थित टैंकों से इन सेक्टरों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। इन टैंकों की हालत बेहद खराब है। टैंकों में कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और झाड़ियां पड़ी हैं। पानी गंदा और पीने लायक नहीं है। टैंक काफी समय से साफ नहीं किए गए। इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग मजबूरी में यह पानी पी रहे हैं।
मांग- सैंपल लेकर जांच कराए और रिपोर्ट अदालत में पेश करे कार्यकारी अभियंता
सेक्टरवासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचिका में मांग की गई है कि कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए जाएं कि वे सेक्टर 1, 3 और 4 के अलग-अलग इलाकों से पानी के सैंपल लें, लैब में जांच कराएं और रिपोर्ट अदालत में पेश करें। साथ ही सभी टैंकों की सफाई कराई जाए। लोगों को साफ और पीने योग्य पानी दिया जाए।
-- -- -- -- --
पेयजल आपूर्ति के संकट को लेकर प्रदर्शन आज
शहर में पेयजल आपूर्ति के संकट के विरोध में व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की को लेकर डीवाईओ एवं महिला सांस्कृतिक संगठन की तरफ से 9 मई को शाम 4 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। डीवाईओ के पदाधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी में पेयजल की लंबे अरसे से गंभीर समस्या बनी हुई है। फिर भी इसका समाधान नहीं हो रहा है, इसे लेकर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
वर्जन
गंदे पानी की सप्लाई को लेकर हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो इसका समाधान किया जाएगा। जिन सेक्टर की बात की जा रही है, वहां पर पानी की साफ सप्लाई हो रही है।
-अनामिका, जेई, एचएसवीपी
विज्ञापन
Trending Videos
सेक्टर-1, 3 और 4 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने मामला स्थायी लोक अदालत में पहुंचा दिया है। इस मामले में सुनवाई 27 मई को होगी। बता दें कि, कॉलोनियों में पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जाती है और सेक्टर में पानी एचएसवीपी की तरफ से पहुंचाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, शहर निवासी राजेश, विकास और सुशील ने बताया कि इस बार नहर से जो पानी आ रहा है वह गंदा और काफी बदबूदार है। इससे काफी समस्या हो रही है। एक तो पानी एक दिन छोड़कर मिल रहा है और जो आ रहा है वह भी पीने योग्य नहीं है।
टैंकों में जमा कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और झाड़ियां
तीनों सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने अपने-अपने पदाधिकारियों यशपाल यादव, सुरेंद्र सिंह और रविंद्र कुमार के माध्यम से याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) रेवाड़ी की ओर से गांव कालाका स्थित टैंकों से इन सेक्टरों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। इन टैंकों की हालत बेहद खराब है। टैंकों में कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और झाड़ियां पड़ी हैं। पानी गंदा और पीने लायक नहीं है। टैंक काफी समय से साफ नहीं किए गए। इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग मजबूरी में यह पानी पी रहे हैं।
मांग- सैंपल लेकर जांच कराए और रिपोर्ट अदालत में पेश करे कार्यकारी अभियंता
सेक्टरवासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचिका में मांग की गई है कि कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए जाएं कि वे सेक्टर 1, 3 और 4 के अलग-अलग इलाकों से पानी के सैंपल लें, लैब में जांच कराएं और रिपोर्ट अदालत में पेश करें। साथ ही सभी टैंकों की सफाई कराई जाए। लोगों को साफ और पीने योग्य पानी दिया जाए।
पेयजल आपूर्ति के संकट को लेकर प्रदर्शन आज
शहर में पेयजल आपूर्ति के संकट के विरोध में व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की को लेकर डीवाईओ एवं महिला सांस्कृतिक संगठन की तरफ से 9 मई को शाम 4 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। डीवाईओ के पदाधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी में पेयजल की लंबे अरसे से गंभीर समस्या बनी हुई है। फिर भी इसका समाधान नहीं हो रहा है, इसे लेकर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।
वर्जन
गंदे पानी की सप्लाई को लेकर हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो इसका समाधान किया जाएगा। जिन सेक्टर की बात की जा रही है, वहां पर पानी की साफ सप्लाई हो रही है।
-अनामिका, जेई, एचएसवीपी