सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Petition filed in Lok Adalat for taking water samples and cleaning the tank

Rewari News: पानी के सैंपल लेने व टैंक साफ कराने के लिए लोक अदालत में याचिका दायर

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Fri, 09 May 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
Petition filed in Lok Adalat for taking water samples and cleaning the tank
फोटो : 1कालाका वाटर टैंक में जमी गंदगी। स्रोत : आरडब्लयू
loader
Trending Videos
रेवाड़ी। शहर के सेक्टरों और कॉलोनियों वासियों ने पानी के सैंपल लेने व टैंक साफ कराने के लिए लोक अदालत में याचिका दायर कर दी है। कॉलोनियों व सेक्टरों की सप्लाई में गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। गंदे पानी की सप्लाई से परेशान सेक्टरवासियों ने एचएसवीपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Trending Videos

सेक्टर-1, 3 और 4 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने मामला स्थायी लोक अदालत में पहुंचा दिया है। इस मामले में सुनवाई 27 मई को होगी। बता दें कि, कॉलोनियों में पानी की सप्लाई जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से की जाती है और सेक्टर में पानी एचएसवीपी की तरफ से पहुंचाया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, शहर निवासी राजेश, विकास और सुशील ने बताया कि इस बार नहर से जो पानी आ रहा है वह गंदा और काफी बदबूदार है। इससे काफी समस्या हो रही है। एक तो पानी एक दिन छोड़कर मिल रहा है और जो आ रहा है वह भी पीने योग्य नहीं है।
टैंकों में जमा कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और झाड़ियां

तीनों सेक्टरों की आरडब्ल्यूए ने अपने-अपने पदाधिकारियों यशपाल यादव, सुरेंद्र सिंह और रविंद्र कुमार के माध्यम से याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) रेवाड़ी की ओर से गांव कालाका स्थित टैंकों से इन सेक्टरों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। इन टैंकों की हालत बेहद खराब है। टैंकों में कूड़ा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और झाड़ियां पड़ी हैं। पानी गंदा और पीने लायक नहीं है। टैंक काफी समय से साफ नहीं किए गए। इससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। लोग मजबूरी में यह पानी पी रहे हैं।
मांग- सैंपल लेकर जांच कराए और रिपोर्ट अदालत में पेश करे कार्यकारी अभियंता

सेक्टरवासियों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला। कोई कार्रवाई नहीं हुई। याचिका में मांग की गई है कि कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए जाएं कि वे सेक्टर 1, 3 और 4 के अलग-अलग इलाकों से पानी के सैंपल लें, लैब में जांच कराएं और रिपोर्ट अदालत में पेश करें। साथ ही सभी टैंकों की सफाई कराई जाए। लोगों को साफ और पीने योग्य पानी दिया जाए।

----------

पेयजल आपूर्ति के संकट को लेकर प्रदर्शन आज

शहर में पेयजल आपूर्ति के संकट के विरोध में व पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की को लेकर डीवाईओ एवं महिला सांस्कृतिक संगठन की तरफ से 9 मई को शाम 4 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। डीवाईओ के पदाधिकारियों ने बताया कि रेवाड़ी में पेयजल की लंबे अरसे से गंभीर समस्या बनी हुई है। फिर भी इसका समाधान नहीं हो रहा है, इसे लेकर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

वर्जन

गंदे पानी की सप्लाई को लेकर हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो इसका समाधान किया जाएगा। जिन सेक्टर की बात की जा रही है, वहां पर पानी की साफ सप्लाई हो रही है।

-अनामिका, जेई, एचएसवीपी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed