{"_id":"681cf4adc5a5cd04740fd2e4","slug":"sauravs-murder-was-carried-out-at-the-behest-of-deepak-lamba-rewari-news-c-198-1-rew1001-219185-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दीपक लांबा के कहने पर सौरव की हत्या को दिया था अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दीपक लांबा के कहने पर सौरव की हत्या को दिया था अंजाम
विज्ञापन

फोटो : 17आरोपी, दीपक लाम्बा। स्रोत : पीआरओ
- फोटो : संवाद

Trending Videos
रेवाड़ी। सीआईए ने सौरव हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव बुडानी निवासी दीपक लाम्बा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई थी कि घटना के दिन मृतक सौरव अपने दोस्त के घर गांव हांसाका में ठहरा हुआ था।
मृतक सौरव की आरोपी कर्मबीर से पहले से ही जान पहचान थी। आरोपी कर्मबीर ने अपने साथी दीपक लाम्बा के कहने पर रंजिश रखते हुए अपने साथी हेमंत के साथ मिलकर सौरव की हत्या की थी। आरोपी कर्मवीर व हेमंत ने सौरव से फोन पर संपर्क करके उसको गांव से बाहर बुलाया था और फिर शराब पार्टी के बहाने उसे खेतों में लेकर चले गए।
शराब पिलाने के बाद आरोपियों ने सौरव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बाइक पर रखकर फिदेड़ी के जोहड़ में डाल दिया था। पुलिस ने दीपक लांबा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पढ़ाई छोड़ कर कंपनी में काम के लिए चार गया था सौरव
गत 24 अप्रैल को पुलिस को गांव फिदेड़ी के जोहड़ में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो युवक की पहचान नांगल जमालपुर निवासी 19 वर्षीय सौरव पुत्र बलजीत के रूप में हुई थी।
नांगल जमालपुर निवासी बलजीत सिंह ने बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके एक बेटा और दो बेटियां है। सबसे बड़ा बेटा 19 साल का सौरव है, जो बारहवीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ कर कंपनी में काम के लिए चार-पांच दिन पहले ही घर से गया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा था। इसी दौरान 24 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि सौरव की लाश फीदेड़ी गांव के जोहड़ में मिली है।
मृतक के पिता बलजीत सिंह ने उसके कुछ दोस्तों पर ही हत्या का संदेह जाहिर किया था। बलजीत सिंह के बयान पर थाना सदर रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव सीहा निवासी कर्मवीर व गांव तुर्कियावास निवासी हेमंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक सौरव की आरोपी कर्मबीर से पहले से ही जान पहचान थी। आरोपी कर्मबीर ने अपने साथी दीपक लाम्बा के कहने पर रंजिश रखते हुए अपने साथी हेमंत के साथ मिलकर सौरव की हत्या की थी। आरोपी कर्मवीर व हेमंत ने सौरव से फोन पर संपर्क करके उसको गांव से बाहर बुलाया था और फिर शराब पार्टी के बहाने उसे खेतों में लेकर चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब पिलाने के बाद आरोपियों ने सौरव की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शव को बाइक पर रखकर फिदेड़ी के जोहड़ में डाल दिया था। पुलिस ने दीपक लांबा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया है।
पढ़ाई छोड़ कर कंपनी में काम के लिए चार गया था सौरव
गत 24 अप्रैल को पुलिस को गांव फिदेड़ी के जोहड़ में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया था। मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया था। शव की शिनाख्त उसके परिजनों द्वारा करवाई गई तो युवक की पहचान नांगल जमालपुर निवासी 19 वर्षीय सौरव पुत्र बलजीत के रूप में हुई थी।
नांगल जमालपुर निवासी बलजीत सिंह ने बताया था कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। उसके एक बेटा और दो बेटियां है। सबसे बड़ा बेटा 19 साल का सौरव है, जो बारहवीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ कर कंपनी में काम के लिए चार-पांच दिन पहले ही घर से गया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा था। इसी दौरान 24 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि सौरव की लाश फीदेड़ी गांव के जोहड़ में मिली है।
मृतक के पिता बलजीत सिंह ने उसके कुछ दोस्तों पर ही हत्या का संदेह जाहिर किया था। बलजीत सिंह के बयान पर थाना सदर रेवाड़ी में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव सीहा निवासी कर्मवीर व गांव तुर्कियावास निवासी हेमंत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।