{"_id":"63221ae6e422f7418d3e7906","slug":"screws-on-vehicles-being-driven-without-permission-47-seized-rewari-news-rtk6580347102","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिना अनुमति चलाए जा रहे वाहनों पर कसा शिकंजा, 47 जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिना अनुमति चलाए जा रहे वाहनों पर कसा शिकंजा, 47 जब्त
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले की सड़कों पर बिना अनुमति के सवारियां ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध बुधवार को आरटीए ने कार्रवाई की। ऐसे 47 वाहनों को पकड़ा गया, जिन्हें यहां मुख्य बस अड्डा परिसर में रखा गया है। साथ ही 11-11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पकड़े गए वाहनों में कुछ सरकारी कर्मचारियों के बताए जाते हैं, जो राजधानी में पुलिस एवं अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों से संबंधित बताए जा रहे हैं।
आरटीए विभाग के पास अवैध रूप से वाहनों के चलाने की परिवहन विभाग को शिकायतें मिल रही थीं। इनकी वजह से सरकारी खजाने को रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही थी। खास यह है कि ऐसे वाहन चालकों के पास वैध अनुमति और सरकार के निर्धारित कर जमा करने की रसीद तक नहीं मिली। आरटीए विभाग के कर्मचारियों ने इन वाहनों को पकड़ने के बाद बस अड्डा परिसर में खड़ा करा दिया। इन वाहन चालकों से बिना परमिट और टैक्स भरे बिना वाहन नहीं चलाने की अपील की गई। टीम में आरटीए विभाग के निरीक्षक जसबीर सिंह, बलवीर सिंह और एमवीओ द्वारका प्रसाद शामिल रहे। इस मुहिम में परिवहन विभाग को चूना लगाने वाले वाहनों से करीब 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
- 47 अवैध वाहनों को पकड़ कर 11-11 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। अधिकांश वाहन सरकारी विभागों के कर्मचारियों के हैं। जो सवारियां ढोकर गुरुग्राम-दिल्ली जा रहे थे। इनके पास अनुमति या कर जमा कराने के दस्तावेज नहीं मिले। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
- बलबीर सिंह, निरीक्षक, आरटीए विभाग, रेवाड़ी।
Trending Videos
आरटीए विभाग के पास अवैध रूप से वाहनों के चलाने की परिवहन विभाग को शिकायतें मिल रही थीं। इनकी वजह से सरकारी खजाने को रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही थी। खास यह है कि ऐसे वाहन चालकों के पास वैध अनुमति और सरकार के निर्धारित कर जमा करने की रसीद तक नहीं मिली। आरटीए विभाग के कर्मचारियों ने इन वाहनों को पकड़ने के बाद बस अड्डा परिसर में खड़ा करा दिया। इन वाहन चालकों से बिना परमिट और टैक्स भरे बिना वाहन नहीं चलाने की अपील की गई। टीम में आरटीए विभाग के निरीक्षक जसबीर सिंह, बलवीर सिंह और एमवीओ द्वारका प्रसाद शामिल रहे। इस मुहिम में परिवहन विभाग को चूना लगाने वाले वाहनों से करीब 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
- 47 अवैध वाहनों को पकड़ कर 11-11 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। अधिकांश वाहन सरकारी विभागों के कर्मचारियों के हैं। जो सवारियां ढोकर गुरुग्राम-दिल्ली जा रहे थे। इनके पास अनुमति या कर जमा कराने के दस्तावेज नहीं मिले। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
- बलबीर सिंह, निरीक्षक, आरटीए विभाग, रेवाड़ी।