सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Screws on vehicles being driven without permission, 47 seized

बिना अनुमति चलाए जा रहे वाहनों पर कसा शिकंजा, 47 जब्त

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 14 Sep 2022 11:48 PM IST
विज्ञापन
Screws on vehicles being driven without permission, 47 seized
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले की सड़कों पर बिना अनुमति के सवारियां ढोने वाले वाहनों के विरुद्ध बुधवार को आरटीए ने कार्रवाई की। ऐसे 47 वाहनों को पकड़ा गया, जिन्हें यहां मुख्य बस अड्डा परिसर में रखा गया है। साथ ही 11-11 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पकड़े गए वाहनों में कुछ सरकारी कर्मचारियों के बताए जाते हैं, जो राजधानी में पुलिस एवं अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों से संबंधित बताए जा रहे हैं।
Trending Videos

आरटीए विभाग के पास अवैध रूप से वाहनों के चलाने की परिवहन विभाग को शिकायतें मिल रही थीं। इनकी वजह से सरकारी खजाने को रोजाना लाखों रुपये की चपत लग रही थी। खास यह है कि ऐसे वाहन चालकों के पास वैध अनुमति और सरकार के निर्धारित कर जमा करने की रसीद तक नहीं मिली। आरटीए विभाग के कर्मचारियों ने इन वाहनों को पकड़ने के बाद बस अड्डा परिसर में खड़ा करा दिया। इन वाहन चालकों से बिना परमिट और टैक्स भरे बिना वाहन नहीं चलाने की अपील की गई। टीम में आरटीए विभाग के निरीक्षक जसबीर सिंह, बलवीर सिंह और एमवीओ द्वारका प्रसाद शामिल रहे। इस मुहिम में परिवहन विभाग को चूना लगाने वाले वाहनों से करीब 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

- 47 अवैध वाहनों को पकड़ कर 11-11 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। अधिकांश वाहन सरकारी विभागों के कर्मचारियों के हैं। जो सवारियां ढोकर गुरुग्राम-दिल्ली जा रहे थे। इनके पास अनुमति या कर जमा कराने के दस्तावेज नहीं मिले। भविष्य में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
- बलबीर सिंह, निरीक्षक, आरटीए विभाग, रेवाड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed