{"_id":"695ffa55dff3f4d0c00b6194","slug":"sohna-delhi-nandrampur-bass-road-should-be-widened-by-removing-encroachments-rewari-news-c-198-1-rew1001-231761-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: अतिक्रमण हटाकर चौड़ी की जाए सोहना–दिल्ली नंदरामपुर बास रोड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: अतिक्रमण हटाकर चौड़ी की जाए सोहना–दिल्ली नंदरामपुर बास रोड
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 09 Jan 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
सोहना–दिल्ली नंदरामपुर बास रोड। स्रोत : स्थानीय नागरिक
विज्ञापन
धारूहेड़ा। क्षेत्र में सोहना–दिल्ली नंदरामपुर बास रोड को अतिक्रमण मुक्त कर इसकी चौड़ाई बढ़ाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानी लोगों का कहना है कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण सड़क संकरी हो गई है जिससे आएदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बढ़ते ट्रैफिक के कारण प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है।
सोहना रोड नेशनल हाईवे-919 का हिस्सा है जबकि नंदरामपुर बास रोड भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है। दोनों सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। पर्याप्त चौड़ाई न होने से जाम आम बात हो गई है। लोगों ने नेशनल हाईवे-919 पर स्कूल के सामने एक बड़े फ्लाईओवर और पुलिस स्टेशन के पास सड़क लूप बनाए जाने की मांग उठाई है।
धारूहेड़ा में प्रवेश और निकास के लिए फिलहाल केवल एक ही फ्लाईओवर है। सोहना, पलवल, फरीदाबाद, भिवाड़ी और अलवर की ओर जाने वाला वाह इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे अक्सर लंबा जाम लग जाता है।
बरसात के दिनों में फ्लाईओवर और सर्विस रोड पर पानी भरने से स्थिति और बिगड़ जाती है। इसी रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हाईवे से सटे गांवों के लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोग गांवों के रास्तों से निकलने को मजबूर हो जाते हैं। वाहनों के धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने बताया कि यदि नेशनल हाईवे-48 व 919 पर पुलिस स्टेशन के पास लूप और बड़ा फ्लाईओवर बना दिया जाए तो ट्रैफिक आधा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मांग पत्र दिया जा चुका है, अब हाईवे रीमॉडलिंग के दौरान धारूहेड़ा क्षेत्र को भी राहत दी जानी चाहिए।
Trending Videos
सोहना रोड नेशनल हाईवे-919 का हिस्सा है जबकि नंदरामपुर बास रोड भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ता है। दोनों सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। पर्याप्त चौड़ाई न होने से जाम आम बात हो गई है। लोगों ने नेशनल हाईवे-919 पर स्कूल के सामने एक बड़े फ्लाईओवर और पुलिस स्टेशन के पास सड़क लूप बनाए जाने की मांग उठाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धारूहेड़ा में प्रवेश और निकास के लिए फिलहाल केवल एक ही फ्लाईओवर है। सोहना, पलवल, फरीदाबाद, भिवाड़ी और अलवर की ओर जाने वाला वाह इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे अक्सर लंबा जाम लग जाता है।
बरसात के दिनों में फ्लाईओवर और सर्विस रोड पर पानी भरने से स्थिति और बिगड़ जाती है। इसी रास्ते से स्कूल जाने वाले छात्रों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
हाईवे से सटे गांवों के लोग भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है, जिससे लोग गांवों के रास्तों से निकलने को मजबूर हो जाते हैं। वाहनों के धुएं से वातावरण प्रदूषित हो रहा है।
नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने बताया कि यदि नेशनल हाईवे-48 व 919 पर पुलिस स्टेशन के पास लूप और बड़ा फ्लाईओवर बना दिया जाए तो ट्रैफिक आधा हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मांग पत्र दिया जा चुका है, अब हाईवे रीमॉडलिंग के दौरान धारूहेड़ा क्षेत्र को भी राहत दी जानी चाहिए।