Rewari News: खेल उपकरण खरीदने के लिए खेल विभाग को मिलेंगे 5 लाख रुपये
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन देशवासियों को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने के लिए साहस और प्रेरणा देता है। इस दिन हम उन महापुरुषों को भी याद करते हैं, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना क्रियान्वित की गई है।
अब तक तीन किस्तों में 8.63 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 441 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है। राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश की सभी तहसीलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री और फसल डिजिटल सर्वेक्षण प्रक्रिया शुरू की गई है।
ये किसान सीधे पीएम किसान योजना व अन्य सब्सिडी वाले लाभों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत गारंटी रोजगार आजीविका मिशन ग्रामीण योजना को नए रूप में क्रियान्वित किया गया है। अब ग्रामीणों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा। यह बहुत ही कारगर महत्वाकांक्षी योजना है। इसमें प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विभागीय झांकियों से योजनाओं की दी जानकारी
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं अंत्योदय उत्थान की भावना पर आधारित विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकालकर योजनाओं की जानकारी दी गई। इन झांकियों में खेल विभाग, हरियाणा राज्य परिवहन, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय, वन विभाग, डालसा व बागवानी विभाग की ओर से झांकियां निकाली गईं।
-
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
समारोह में गुरुकुल किशनगढ़ घासेड़ा के प्रतिभागियों ने योग व सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। राजकीय मॉडल विद्यालय जलियावास से विद्यार्थी मलखंभ की प्रस्तुति दी। जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी देशभक्ति नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं राजस्थानी नृत्य, राज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी कश्मीरी नृत्य और आरपीएस स्कूल के विद्यार्थी हरियाणवी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों से समारोह में समा बांधने का कार्य किया। प्रथम इंटरनेशनल स्कूल छुरियावास की छात्राओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देते प्रतिभागी। संवाद- फोटो : बिछिया में वन बैरियट के पास अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पलटने से घायल बच्चा।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देते प्रतिभागी। संवाद- फोटो : बिछिया में वन बैरियट के पास अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पलटने से घायल बच्चा।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देते प्रतिभागी। संवाद- फोटो : बिछिया में वन बैरियट के पास अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पलटने से घायल बच्चा।

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देते प्रतिभागी। संवाद- फोटो : बिछिया में वन बैरियट के पास अनियंत्रित होकर स्कूल वैन पलटने से घायल बच्चा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.