{"_id":"6941a61b9297c4ab2d0ebeca","slug":"student-interest-in-the-foundational-exam-has-increased-with-2712-applications-received-rewari-news-c-198-1-fth1001-230499-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बुनियाद परीक्षा को लेकर बढ़ा छात्रों में रूझान, 2712 आवेदन मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बुनियाद परीक्षा को लेकर बढ़ा छात्रों में रूझान, 2712 आवेदन मिले
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जिले में मंगलवार को बुनियाद परीक्षा के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन रहा। दोपहर तक करीब 2712 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पोर्टल पंजीकरण कराया जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है। वर्ष 2024 में जिले से 2091 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था।
इस तरह इस बार 621 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से अब 24 दिसंबर को बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। यह परीक्षा बैच 2025-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन के उद्देश्य से कराई जा रही है। बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत वे विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने सातवीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
ऐसे विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य रखा गया था। वहीं सातवीं कक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण को वैकल्पिक रखा गया ताकि इच्छुक विद्यार्थी भी योजना का लाभ उठा सकें। बुनियाद कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक रूप से सक्षम बनाना और उनमें विज्ञान विषय के प्रति रुचि विकसित करना है।
इसके साथ ही प्रारंभिक स्तर से ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और तार्किक क्षमता की मजबूत नींव डाली जाती है। कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा से ही जेईई और नीट जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
इसके लिए नौवीं व दसवीं कक्षा में ही नीट व जेईई की बेसिक कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है जिससे विद्यार्थी आगे चलकर इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
Trending Videos
इस तरह इस बार 621 विद्यार्थियों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से अब 24 दिसंबर को बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। यह परीक्षा बैच 2025-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन के उद्देश्य से कराई जा रही है। बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा आठवीं में अध्ययनरत वे विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने सातवीं कक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य रखा गया था। वहीं सातवीं कक्षा में 60 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण को वैकल्पिक रखा गया ताकि इच्छुक विद्यार्थी भी योजना का लाभ उठा सकें। बुनियाद कार्यक्रम का संचालन स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अकादमिक रूप से सक्षम बनाना और उनमें विज्ञान विषय के प्रति रुचि विकसित करना है।
इसके साथ ही प्रारंभिक स्तर से ही विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और तार्किक क्षमता की मजबूत नींव डाली जाती है। कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को नौवीं कक्षा से ही जेईई और नीट जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।
इसके लिए नौवीं व दसवीं कक्षा में ही नीट व जेईई की बेसिक कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है जिससे विद्यार्थी आगे चलकर इन परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।