{"_id":"6945b429d9ae3d8450021b18","slug":"as-the-temperature-dropped-skin-related-problems-began-to-increase-rewari-news-c-198-1-rew1001-230670-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: तापमान गिरते ही त्वचा से जुड़ीं दिक्कतें बढ़ने लगीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: तापमान गिरते ही त्वचा से जुड़ीं दिक्कतें बढ़ने लगीं
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
त्वचा की ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे लोग। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। तापमान गिरते ही त्वचा से जुड़ी दिक्कतें बढ़ने लगी हैं। जिला नागरिक अस्पताल की त्वचा रोग ओपीडी में रोजाना पीड़ित पहुंच रहे हैं। रूखी त्वचा, एक्जिमा, खुजली, जलन जैसी शिकायतें सबसे ज्यादा हैं। त्वचा रोग ओपीडी में इन समस्याओं के 70 प्रतिशत मरीज आ रहे हैं।
जिला नागरिक अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंगल ने बताया कि ठंडी हवा त्वचा की प्राकृतिक नमी को तेजी से कम कर देती है। उन्होंने कहा कि सर्दी में हवा शुष्क हो जाती है। जब त्वचा की ऊपरी परत नमी खो देती है, तो वह फटने लगती है और यही रूखापन आगे चलकर एक्जिमा का रूप ले लेता है जिनकी त्वचा पहले से संवेदनशील है, उनमें यह समस्या ज्यादा दिख रही है।
डॉ. सिंगल के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या अधिक दिखाई दे रही है। बच्चे बाहर खेलने के दौरान ठंडी हवा के संपर्क में आ रहे हैं और बुजुर्गों की त्वचा उम्र बढ़ने के कारण पतली हो जाती है जिससे सूखापन ज्यादा बढ़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर ध्यान न देने पर साधारण रूखापन भी एक्जिमा में बदल सकता है। इसलिए मरीजों को मौसम में बदलाव के साथ त्वचा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
दिन में 2-3 बार मॉइस्चराइजर लगाएं : डॉ. सिंगल ने बताया कि त्वचा की सही देखभाल जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि गुनगुने पानी से ही स्नान करें, दिन में 2-3 बार मॉइस्चराइजर लगाएं, ठंडी हवा से बचें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से दवा लें।
Trending Videos
जिला नागरिक अस्पताल के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एसपी सिंगल ने बताया कि ठंडी हवा त्वचा की प्राकृतिक नमी को तेजी से कम कर देती है। उन्होंने कहा कि सर्दी में हवा शुष्क हो जाती है। जब त्वचा की ऊपरी परत नमी खो देती है, तो वह फटने लगती है और यही रूखापन आगे चलकर एक्जिमा का रूप ले लेता है जिनकी त्वचा पहले से संवेदनशील है, उनमें यह समस्या ज्यादा दिख रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डॉ. सिंगल के अनुसार बच्चों और बुजुर्गों में यह समस्या अधिक दिखाई दे रही है। बच्चे बाहर खेलने के दौरान ठंडी हवा के संपर्क में आ रहे हैं और बुजुर्गों की त्वचा उम्र बढ़ने के कारण पतली हो जाती है जिससे सूखापन ज्यादा बढ़ रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि समय पर ध्यान न देने पर साधारण रूखापन भी एक्जिमा में बदल सकता है। इसलिए मरीजों को मौसम में बदलाव के साथ त्वचा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
दिन में 2-3 बार मॉइस्चराइजर लगाएं : डॉ. सिंगल ने बताया कि त्वचा की सही देखभाल जरूरी है। उन्होंने सलाह दी कि गुनगुने पानी से ही स्नान करें, दिन में 2-3 बार मॉइस्चराइजर लगाएं, ठंडी हवा से बचें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से दवा लें।