{"_id":"6976607a9a198aa169069222","slug":"students-will-become-sentinels-water-conservation-campaign-will-be-run-in-schools-of-every-block-rewari-news-c-198-1-fth1001-232633-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: विद्यार्थी बनेंगे प्रहरी, प्रत्येक खंड के स्कूलों में चलेगा जल संरक्षण अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: विद्यार्थी बनेंगे प्रहरी, प्रत्येक खंड के स्कूलों में चलेगा जल संरक्षण अभियान
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। भावी पीढ़ी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2025-26 के दूसरे चरण में जिले के 15 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विशेष जल संरक्षण गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इस अभियान के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद हरियाणा को अनुदान राशि जारी की गई है।
कार्यक्रम पूरी तरह विद्यालय आधारित होगा जिसमें विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। चयनित विद्यालयों में तय दिशा-निर्देशों के अनुसार गतिविधियां कराई जाएंगी।
जिले के पांच खंडों के 15 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को इस अभियान में शामिल किया गया है। प्रत्येक विद्यालय को चार हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। इस प्रकार जिले को कुल 60 हजार रुपये का बजट मिला है।
अभियान के तहत स्कूलों में जल बचाओ कार्यक्रम, वर्षा जल संचयन, जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण, भाषण, निबंध लेखन और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पानी बचाने का महत्व समझाया जाएगा।
शिक्षा विभाग का कहना है कि अभियान का प्रभाव दिखना चाहिए। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रमुखों को अभियान को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
-- -- -- -- -- -- -
विज्ञान अध्यापक नोडल शिक्षक नियुक्त
योजना के तहत प्रत्येक चयनित विद्यालय में एक विज्ञान अध्यापक को नोडल शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। नोडल शिक्षक गतिविधियों के आयोजन, विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने, रिपोर्ट तैयार करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। गतिविधियां पूरी होने के बाद विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट और उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
अभियान के लिए चयनित किए गए यह विद्यालय
अभियान के लिए 15 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बूढ़पुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल शाहबाजपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बधराना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगथला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल जमालपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदौला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लूखी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंवाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोटला कलां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुमाखेड़ा शामिल हैं।
-
वर्जन
राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह (आरएएस) 2025-26 के तहत चरण-2 में जिले के चयनित 15 विद्यालयों में जल संरक्षण से संबंधित गतिविधियां होनी हैं। छात्रों की सक्रिय भागीदारी से जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, जल बचत और जागरूकता से जुड़े नवाचारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी विकसित हो रही है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, रेवाड़ी।
Trending Videos
कार्यक्रम पूरी तरह विद्यालय आधारित होगा जिसमें विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। चयनित विद्यालयों में तय दिशा-निर्देशों के अनुसार गतिविधियां कराई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले के पांच खंडों के 15 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को इस अभियान में शामिल किया गया है। प्रत्येक विद्यालय को चार हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। इस प्रकार जिले को कुल 60 हजार रुपये का बजट मिला है।
अभियान के तहत स्कूलों में जल बचाओ कार्यक्रम, वर्षा जल संचयन, जागरूकता रैली, पोस्टर निर्माण, भाषण, निबंध लेखन और व्यावहारिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पानी बचाने का महत्व समझाया जाएगा।
शिक्षा विभाग का कहना है कि अभियान का प्रभाव दिखना चाहिए। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और विद्यालय प्रमुखों को अभियान को गंभीरता से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारी विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
विज्ञान अध्यापक नोडल शिक्षक नियुक्त
योजना के तहत प्रत्येक चयनित विद्यालय में एक विज्ञान अध्यापक को नोडल शिक्षक नियुक्त किया जाएगा। नोडल शिक्षक गतिविधियों के आयोजन, विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने, रिपोर्ट तैयार करने और उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए जिम्मेदार होंगे। गतिविधियां पूरी होने के बाद विद्यालयों को निर्धारित तिथि तक रिपोर्ट और उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
अभियान के लिए चयनित किए गए यह विद्यालय
अभियान के लिए 15 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बूढ़पुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल शाहबाजपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बधराना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगथला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल जमालपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंदौला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लूखी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कंवाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोटला कलां, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुमाखेड़ा शामिल हैं।
-
वर्जन
राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह (आरएएस) 2025-26 के तहत चरण-2 में जिले के चयनित 15 विद्यालयों में जल संरक्षण से संबंधित गतिविधियां होनी हैं। छात्रों की सक्रिय भागीदारी से जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, जल बचत और जागरूकता से जुड़े नवाचारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और पर्यावरणीय जिम्मेदारी विकसित हो रही है।-रेनू यादव, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, रेवाड़ी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन