{"_id":"6941a4d65904758841059e7d","slug":"the-citys-markets-are-becoming-increasingly-vibrant-as-christmas-approaches-rewari-news-c-198-1-fth1001-230505-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: क्रिसमस से शहर के बाजार में बढ़ती जा रही रौनक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: क्रिसमस से शहर के बाजार में बढ़ती जा रही रौनक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
बावल मार्ग पर क्रिसमस को लेकर सजी दुकान। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आ रहा है, शहर के बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। खासकर बच्चों को लुभाने वाली सांता क्लॉज की ड्रेस, टोपी, नकली दाढ़ी और म्यूजिकल खिलौनों की दुकानों पर चहल-पहल नजर आने लगी है।
दुकानदारों ने भी बढ़ती मांग को देखते हुए पहले से ही स्टॉक मंगवाना शुरू कर दिया है ताकि त्योहार के समय ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। क्रिसमस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है। स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों और घरों में मनाए जाने वाले जश्न के लिए लोग बच्चों के लिए सांता की ड्रेस और उपहार की खरीदारी करते हैं। इसी कारण बाजारों में रंग-बिरंगी सांता ड्रेस, बेल, स्टार, ट्री डेकोरेशन आइटम और तरह-तरह के म्यूजिकल खिलौने सजने लगे हैं। इस बार क्रिसमस को लेकर दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
भाड़ावास मार्ग स्थित दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि बाजारों में तरह तरह के क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल, सांता की ड्रेस और टोपियां मौजूद हैं। क्रिसमस ट्री जहां 50 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तो सांता की ड्रेस 275 रुपये से दो हजार रुपये तक में बिक रही है। टोपियों के साथ-साथ सांता हेयर बैंड भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
म्यूजिक बजाते हुए डांस करता हुआ सांता क्लाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा घड़ियां, लड़ियां, म्यूजिकल खिलौनों से दुकानें सजी हुई हैं। बावल चौक स्थित गिफ्ट गैलरी दुकानदार साहिल ने बताया कि क्रिसमस के लिए डेकोरेशन का सामान, गिफ्ट लोग खरीदने के लिए आ रहे हैं।
ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने पहले से ही क्रिसमस से जुड़ा पर्याप्त सामान मंगवा लिया है। इस बार बेहतर व्यापार होने की उम्मीद है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
सामान की कीमतों पर एक नजर
सामग्री-- कीमत
क्रिसमस ट्री-- 50 रुपये से 3000 रुपये
सजावट सहित ट्री-- 500 रुपये से 5000 रुपये
सांता क्लॉज ड्रेस-- 275 रुपये से 2000 रुपये
सांता टोपी-- 30 रुपये से 150 रुपये
सजावटी बॉल्स-- 10 रुपये से 35 रुपये
स्टार्स-- 10 रुपये से 125 रुपये
खिलौने-- 10 रुपये से 150 रुपये
सांता का चश्मा-- 40 रुपये से 50 रुपये
Trending Videos
दुकानदारों ने भी बढ़ती मांग को देखते हुए पहले से ही स्टॉक मंगवाना शुरू कर दिया है ताकि त्योहार के समय ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी न हो। क्रिसमस को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है। स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों और घरों में मनाए जाने वाले जश्न के लिए लोग बच्चों के लिए सांता की ड्रेस और उपहार की खरीदारी करते हैं। इसी कारण बाजारों में रंग-बिरंगी सांता ड्रेस, बेल, स्टार, ट्री डेकोरेशन आइटम और तरह-तरह के म्यूजिकल खिलौने सजने लगे हैं। इस बार क्रिसमस को लेकर दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाड़ावास मार्ग स्थित दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि बाजारों में तरह तरह के क्रिसमस ट्री, जिंगल बेल, सांता की ड्रेस और टोपियां मौजूद हैं। क्रिसमस ट्री जहां 50 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तो सांता की ड्रेस 275 रुपये से दो हजार रुपये तक में बिक रही है। टोपियों के साथ-साथ सांता हेयर बैंड भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
म्यूजिक बजाते हुए डांस करता हुआ सांता क्लाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके अलावा घड़ियां, लड़ियां, म्यूजिकल खिलौनों से दुकानें सजी हुई हैं। बावल चौक स्थित गिफ्ट गैलरी दुकानदार साहिल ने बताया कि क्रिसमस के लिए डेकोरेशन का सामान, गिफ्ट लोग खरीदने के लिए आ रहे हैं।
ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने पहले से ही क्रिसमस से जुड़ा पर्याप्त सामान मंगवा लिया है। इस बार बेहतर व्यापार होने की उम्मीद है।
सामान की कीमतों पर एक नजर
सामग्री
क्रिसमस ट्री
सजावट सहित ट्री
सांता क्लॉज ड्रेस
सांता टोपी
सजावटी बॉल्स
स्टार्स
खिलौने
सांता का चश्मा