{"_id":"6866d5bbfb4ac61fa003f485","slug":"the-condition-of-kosli-matanhel-road-will-improve-with-rs-1448-crore-rewari-news-c-198-1-rew1001-222030-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: कोसली-मातनहेल मार्ग की 14.48 करोड़ से सुधरेगी दशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: कोसली-मातनहेल मार्ग की 14.48 करोड़ से सुधरेगी दशा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Fri, 04 Jul 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 23कोसली मातनहेल मार्ग की मौजूदा दशा। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। कोसली क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोसली-मातनहेल मार्ग का निर्माण 14 करोड़ 48 लाख 84 हजार रुपये से किया जाएगा। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सड़क का निर्माण होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को लाभ होगा।
कोसली-मातनहेल मार्ग का निर्माण 9 महीने करने का लक्ष्य तय किया गया है। वर्तमान में इस सड़क पर गड्ढे बने हैं जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इस मार्ग पर मातनहेल, मुंदसा, अकहेडी मदनपुर, बिरड़, जमालपुर, ढाणा, साल्हावास, धनिया, कोसली कई गांव हैं। इस सड़क का निर्माण आखिरी बार वर्ष 2011-2012 में हुआ था।
इसके बाद से अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई। 13 साल में सड़क की काफी खराब हो चुकी है। इस सड़क के लिए धनराशि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वीकृत की थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था।
कोसली शहर से मातनहेल तक 22 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण का मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है। इस सड़क मार्ग के बनने से कोसली, झज्जर, रोहतक, चण्डीगढ़ को जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा सुबाना-कोसली-नाहड़, कनीना मार्ग की भी दशा सुधारी जाएगी। सुबाना-कोसली-नाहड़, कनीना मार्ग के बचे हुए हिस्से की दशा सुधारने के लिए 1.90 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
छह माह पूर्व इस मार्ग की दशा सुधारने के लिए मरम्मत का कार्य हुआ था। इस दौरान करौली बस स्टैंड से लेकर रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ की सीमा तक का कार्य रोक दिया गया था।
करीब 4.53 किलोमीटर का हिस्सा मरम्मत से वंचित रह गया था। कार्य को रोकने का कारण बजट नहीं होना बताया गया था। उस समय जब सड़क बनी थी तो पीडब्ल्यूडी की तरफ से करीब 16 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी।
विभाग की तरफ से बजट को लेकर मुख्यालय से मंजूरी मांगी गई थी। अब 1.90 करोड़ की मंजूरी बची हुई सड़क को खत्म करने के लिए मिली है। बचे हुए हिस्से का कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी।
कोसली-दादरी रोड की भी होगी मरम्मत
रेवाड़ी-कोसली-दादरी रोड का मरम्मत 32.84 करोड़ रुपये से की जाएगी। यह सड़क 33.75 किलोमीटर की है। रेवाड़ी से कोसली होकर चरखी दादरी को जाने वाली यह सड़क झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी को जोड़ती है। यह सड़क करीब 50 गांवों से होकर गुजरती है। सड़क बनने से झज्जर के झाड़ली पावर प्लांट, कोसली शहर ओर चरखी दादरी शहर के बीच कारोबार में तेजी आएगी।
वर्जन
कोसली मातनहेल मार्ग की दशा सुधारने के लिए 14 करोड़ 48 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। डेढ़ महीने में इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -सुमित कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। कोसली क्षेत्र की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोसली-मातनहेल मार्ग का निर्माण 14 करोड़ 48 लाख 84 हजार रुपये से किया जाएगा। सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सड़क का निर्माण होने से एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को लाभ होगा।
कोसली-मातनहेल मार्ग का निर्माण 9 महीने करने का लक्ष्य तय किया गया है। वर्तमान में इस सड़क पर गड्ढे बने हैं जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इस मार्ग पर मातनहेल, मुंदसा, अकहेडी मदनपुर, बिरड़, जमालपुर, ढाणा, साल्हावास, धनिया, कोसली कई गांव हैं। इस सड़क का निर्माण आखिरी बार वर्ष 2011-2012 में हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद से अब तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई। 13 साल में सड़क की काफी खराब हो चुकी है। इस सड़क के लिए धनराशि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वीकृत की थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था।
कोसली शहर से मातनहेल तक 22 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण का मुद्दा विधानसभा में भी उठ चुका है। इस सड़क मार्ग के बनने से कोसली, झज्जर, रोहतक, चण्डीगढ़ को जाने वाले वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा सुबाना-कोसली-नाहड़, कनीना मार्ग की भी दशा सुधारी जाएगी। सुबाना-कोसली-नाहड़, कनीना मार्ग के बचे हुए हिस्से की दशा सुधारने के लिए 1.90 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
छह माह पूर्व इस मार्ग की दशा सुधारने के लिए मरम्मत का कार्य हुआ था। इस दौरान करौली बस स्टैंड से लेकर रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ की सीमा तक का कार्य रोक दिया गया था।
करीब 4.53 किलोमीटर का हिस्सा मरम्मत से वंचित रह गया था। कार्य को रोकने का कारण बजट नहीं होना बताया गया था। उस समय जब सड़क बनी थी तो पीडब्ल्यूडी की तरफ से करीब 16 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई थी।
विभाग की तरफ से बजट को लेकर मुख्यालय से मंजूरी मांगी गई थी। अब 1.90 करोड़ की मंजूरी बची हुई सड़क को खत्म करने के लिए मिली है। बचे हुए हिस्से का कार्य पूरा होने के बाद वाहन चालकों को भी काफी राहत मिलेगी।
कोसली-दादरी रोड की भी होगी मरम्मत
रेवाड़ी-कोसली-दादरी रोड का मरम्मत 32.84 करोड़ रुपये से की जाएगी। यह सड़क 33.75 किलोमीटर की है। रेवाड़ी से कोसली होकर चरखी दादरी को जाने वाली यह सड़क झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी को जोड़ती है। यह सड़क करीब 50 गांवों से होकर गुजरती है। सड़क बनने से झज्जर के झाड़ली पावर प्लांट, कोसली शहर ओर चरखी दादरी शहर के बीच कारोबार में तेजी आएगी।
वर्जन
कोसली मातनहेल मार्ग की दशा सुधारने के लिए 14 करोड़ 48 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है। डेढ़ महीने में इस सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। -सुमित कुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी।