{"_id":"686c1d0bf7d94d39a1071672","slug":"elderly-man-injured-in-road-accident-dies-in-hospital-rewari-news-c-198-1-rew1001-222231-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे कमालपुर गांव निवासी बुजुर्ग निरंजन (75) की तेल टैंकर की चपेट में आने से घायल हो गए थे। यह घटना 29 जून को हुई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान निरंजन ने सोमवार को दम तोड़ दिया।
कमालपुर निवासी निरंजन के परिवार का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। निरंजन के दो बेटियां और दो बेटे हैं। सभी शादीशुदा हैं। निरंजन ने ही कई साल पहले ट्रांसपोर्ट कारोबार की शुरुआत की थी। निरंजन हर रोज पक्षियों को दाना डालने और गाय को रोटी देने के लिए घर से निकलते थे।
75 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन 29 जून को पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे थे। शहर में रिलायंस रोड पर जब पहुंचे तो तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उन्होंने 7 जुलाई की सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे कमालपुर गांव निवासी बुजुर्ग निरंजन (75) की तेल टैंकर की चपेट में आने से घायल हो गए थे। यह घटना 29 जून को हुई थी। अस्पताल में इलाज के दौरान निरंजन ने सोमवार को दम तोड़ दिया।
कमालपुर निवासी निरंजन के परिवार का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। निरंजन के दो बेटियां और दो बेटे हैं। सभी शादीशुदा हैं। निरंजन ने ही कई साल पहले ट्रांसपोर्ट कारोबार की शुरुआत की थी। निरंजन हर रोज पक्षियों को दाना डालने और गाय को रोटी देने के लिए घर से निकलते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
75 वर्षीय बुजुर्ग निरंजन 29 जून को पक्षियों को दाना डालकर लौट रहे थे। शहर में रिलायंस रोड पर जब पहुंचे तो तेल टैंकर ने टक्कर मार दी। उपचार के दौरान उन्होंने 7 जुलाई की सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।