{"_id":"686c1c5d4d016665d706dae7","slug":"devotees-danced-to-the-hymns-on-devshayani-ekadashi-rewari-news-c-198-1-rew1001-222206-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: देवशयनी एकादशी पर भजनों पर झूमे भक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: देवशयनी एकादशी पर भजनों पर झूमे भक्त
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 5लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजनों पर नृत्य करती महिलाएं। स्रोत : मंदि
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। देवशयनी एकादशी पर गढ़ी बोलनी रोड स्थित एलिगेंट सिटी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्याम बाबा का भजन कीर्तन किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु थिरक उठे।
गायकों ने बाबा श्याम के भक्ति मय संगीत के साथ अपने भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भी नाच गाकर दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। बीएमजी सिटी, एलिगेंट हाइट्स, अंतरिक्ष टावर तथा बीएमजी होम्स के निवासियों ने श्याम बाबा का आम एवं फूल मालाओं से भव्य दरबार सजाकर पूजा अर्चना की।
बीएमजी के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक एकादशी के अवसर पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया जाता है। बाबा के दरबार में राधेश्याम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कीर्तन का आयोजन किया।
इस अवसर पर राधेश्याम गुप्ता ने शिव मंदिर की नियमित साफ-सफाई एवं पूजा करने के लिए प्रभा तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रद्धालु मंदिर की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही मंदिर की सेवा में लगे रहते हैं। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस मौके पर श्रद्धालुओं को आम का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रांगण में 25 जुलाई से शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का महा रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर के कीर्तन आयोजन को सफल बनाने के लिए विजय कुमार गुप्ता, रमेश शर्मा, शक्ति यादव, अश्विनी तिवारी एडवोकेट, अनिल किसनानी, महेंद्र गोयल, कैलाश चंद भारद्वाज लक्ष्मण अग्रवाल, नरेश यादव, सुषमा यादव ने विशेष योगदान दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
रेवाड़ी। देवशयनी एकादशी पर गढ़ी बोलनी रोड स्थित एलिगेंट सिटी के लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्याम बाबा का भजन कीर्तन किया गया। इसमें भजन सुनकर श्रद्धालु थिरक उठे।
गायकों ने बाबा श्याम के भक्ति मय संगीत के साथ अपने भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भी नाच गाकर दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। बीएमजी सिटी, एलिगेंट हाइट्स, अंतरिक्ष टावर तथा बीएमजी होम्स के निवासियों ने श्याम बाबा का आम एवं फूल मालाओं से भव्य दरबार सजाकर पूजा अर्चना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएमजी के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक एकादशी के अवसर पर भजन कीर्तन संध्या का आयोजन किया जाता है। बाबा के दरबार में राधेश्याम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कीर्तन का आयोजन किया।
इस अवसर पर राधेश्याम गुप्ता ने शिव मंदिर की नियमित साफ-सफाई एवं पूजा करने के लिए प्रभा तिवारी को विशेष रूप से सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रद्धालु मंदिर की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही मंदिर की सेवा में लगे रहते हैं। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इस मौके पर श्रद्धालुओं को आम का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रांगण में 25 जुलाई से शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का महा रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर के कीर्तन आयोजन को सफल बनाने के लिए विजय कुमार गुप्ता, रमेश शर्मा, शक्ति यादव, अश्विनी तिवारी एडवोकेट, अनिल किसनानी, महेंद्र गोयल, कैलाश चंद भारद्वाज लक्ष्मण अग्रवाल, नरेश यादव, सुषमा यादव ने विशेष योगदान दिया।