{"_id":"6973cb280a9650b4bc032f8c","slug":"a-woman-fell-from-a-bus-and-the-wheel-passed-over-her-leg-rohtak-news-c-17-roh1019-799400-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: बस से गिरी महिला, पैर के ऊपर से उतरा पहिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: बस से गिरी महिला, पैर के ऊपर से उतरा पहिया
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। बस स्टैंड के नजदीक बस से उतरते समय जुलाना निवासी सुषमा (33) गिर गई उनके पैर के ऊपर से बस का पिछला पहिया उतर गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग की एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में सुषमा ने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। उनके दो बेटे हैं। एक की उम्र 13 व दूसरे की 12 साल है। वह परिवार का पालन-पोषण करने के लिए माॅडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी करती हैं।
वीरवार को घर से ड्यूटी के लिए रोडवेज बस में आ रही थीं। शाम करीब सात बजे बस स्टैंड के पास टी पाॅइंट पर अगले दरवाजे से बस से नीचे उतरने लगी तो चालक ने बिना देखे ही बस चला दी। इस कारण वह सड़क पर गिर गई और बस का पिछला पहिया उनके बाएं पैर के ऊपर से उतर गया।
Trending Videos
रोहतक। बस स्टैंड के नजदीक बस से उतरते समय जुलाना निवासी सुषमा (33) गिर गई उनके पैर के ऊपर से बस का पिछला पहिया उतर गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बस चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग की एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस को दी शिकायत में सुषमा ने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है। उनके दो बेटे हैं। एक की उम्र 13 व दूसरे की 12 साल है। वह परिवार का पालन-पोषण करने के लिए माॅडल टाउन स्थित निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरवार को घर से ड्यूटी के लिए रोडवेज बस में आ रही थीं। शाम करीब सात बजे बस स्टैंड के पास टी पाॅइंट पर अगले दरवाजे से बस से नीचे उतरने लगी तो चालक ने बिना देखे ही बस चला दी। इस कारण वह सड़क पर गिर गई और बस का पिछला पहिया उनके बाएं पैर के ऊपर से उतर गया।