{"_id":"6914ee8992fdf9ad7e0aa90d","slug":"accused-arrested-for-buying-stolen-jewellery-420-tola-gold-recovered-rohtak-news-c-17-roh1020-761499-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: चोरी के आभूषण खरीदने का आरोपी गिरफ्तार, 4.20 तोला सोना बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: चोरी के आभूषण खरीदने का आरोपी गिरफ्तार, 4.20 तोला सोना बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। पुलिस के एवीटी स्टाफ ने 9 नवंबर रो चोरी के आभूषण खरीदने के आरोपी दुकानदार बिहार के गया के मंझियावां हाल नई दिल्ली के तिलक नगर निवासी शिव को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 4.20 तोला सोना बरामद हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड समाप्त होने पर आरोपी को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रभारी एवीटी स्टाफ एसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी रविंद्र की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि रविंद्र ने फरवरी 2025 में नीशु नामक महिला को घर पर काम करने के लिए रखा था।
रविंद्र को 8 अक्तूबर की रात पता लगा कि नीशु घर पर नहीं है। रविंद्र की पत्नी ने घर का सामान चेक किया तो घर से सोने व डायमंड के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी मिला। वारदात में शामिल आरोपी महिला नीशु व सचिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 4.20 तोला सोना व 20 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।
Trending Videos
प्रभारी एवीटी स्टाफ एसआई अश्वनी कुमार ने बताया कि सेक्टर-2 निवासी रविंद्र की शिकायत पर केस दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि रविंद्र ने फरवरी 2025 में नीशु नामक महिला को घर पर काम करने के लिए रखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविंद्र को 8 अक्तूबर की रात पता लगा कि नीशु घर पर नहीं है। रविंद्र की पत्नी ने घर का सामान चेक किया तो घर से सोने व डायमंड के आभूषण व अन्य कीमती सामान चोरी मिला। वारदात में शामिल आरोपी महिला नीशु व सचिन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों से 4.20 तोला सोना व 20 हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं।