{"_id":"6914f3b866dd80b30b0f30cf","slug":"artists-entertained-the-audience-at-unifest-rohtak-news-c-17-roh1020-761282-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: यूनिफेस्ट में कलाकारों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: यूनिफेस्ट में कलाकारों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
28...रोहतक एमडीयू के टैगोर सभागार में क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2025 के दौरान मौजूद दर्श
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के छात्र कल्याण समिति की ओर से आयोजित 44वें अंतर क्षेत्रीय युवा उत्सव ‘यूनिफेस्ट-25’ में बुधवार को गीत-संगीत, नृत्य-नाटक, दृश्य-संचार कौशल की बहार देखने को मिली।
राधाकृष्णन सभागार में नाटक मंचन में कलाकारों ने प्रेम विवाह व दूसरी जाति में विवाह का मुद्दा उठाया। राधाकृष्णन सभागार में मंचित नाटकों में भाव प्रवण अभिनय, नाटकीय पल व सामाजिक संदेश से कलाकारों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
कला इवेंट्स में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रतिभागियों ने हैंगिंग डेकोरेटिव्स बनाए। कोलाज में लैंड स्केप और पोट्रेट बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग व मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में भी प्रतिभा दिखाई।
स्वराज सदन में संगीत, एकल गायन की धूम रही। साहित्यिक इवेंट्स में काव्य पाठ व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
यूनिफेस्ट में उपायुक्त सचिन गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेंदर सिंह ने शिरकत की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी डीन प्रो. सोनू व निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी के संयोजन और समन्वयन में यूनिफेस्ट 2025 का सुचारू आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का समापन 13 नवंबर को होगा।
Trending Videos
रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के छात्र कल्याण समिति की ओर से आयोजित 44वें अंतर क्षेत्रीय युवा उत्सव ‘यूनिफेस्ट-25’ में बुधवार को गीत-संगीत, नृत्य-नाटक, दृश्य-संचार कौशल की बहार देखने को मिली।
राधाकृष्णन सभागार में नाटक मंचन में कलाकारों ने प्रेम विवाह व दूसरी जाति में विवाह का मुद्दा उठाया। राधाकृष्णन सभागार में मंचित नाटकों में भाव प्रवण अभिनय, नाटकीय पल व सामाजिक संदेश से कलाकारों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कला इवेंट्स में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रतिभागियों ने हैंगिंग डेकोरेटिव्स बनाए। कोलाज में लैंड स्केप और पोट्रेट बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पोस्टर मेकिंग व मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता में भी प्रतिभा दिखाई।
स्वराज सदन में संगीत, एकल गायन की धूम रही। साहित्यिक इवेंट्स में काव्य पाठ व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
यूनिफेस्ट में उपायुक्त सचिन गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सुरेंदर सिंह ने शिरकत की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।
डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, डिप्टी डीन प्रो. सोनू व निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी के संयोजन और समन्वयन में यूनिफेस्ट 2025 का सुचारू आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का समापन 13 नवंबर को होगा।

28...रोहतक एमडीयू के टैगोर सभागार में क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2025 के दौरान मौजूद दर्श

28...रोहतक एमडीयू के टैगोर सभागार में क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2025 के दौरान मौजूद दर्श

28...रोहतक एमडीयू के टैगोर सभागार में क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2025 के दौरान मौजूद दर्श

28...रोहतक एमडीयू के टैगोर सभागार में क्षेत्रीय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट-2025 के दौरान मौजूद दर्श