{"_id":"68c5e188c37a1d2cb70d61b6","slug":"action-will-be-taken-against-buses-leaving-from-the-bypass-flying-squad-deployed-rohtak-news-c-17-roh1019-726791-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: बाईपास से निकलने वाले बसों के खिलाफ होगी कार्रवाई, उड़नदस्ता तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: बाईपास से निकलने वाले बसों के खिलाफ होगी कार्रवाई, उड़नदस्ता तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:56 AM IST
विज्ञापन

29 महम के बाईपास पर तैनात परिवहन विभाग की उड़न दस्ता टीम। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
महम। शहर से बाईपास निकलने वाली बसों के चालकों के खिलाफ अब कार्रवाई होगी। इसको लेकर हरियाणा रोडवेज विभाग गंभीर हो गया है। स्थानीय बस अड्डा इंचार्ज कुलबीर ने बताया कि अब विभाग ने दो बसों में उड़नदस्ता टीम इस काम के लिए लगा दी हैं। उड़नदस्ता बाईपास से होकर जाने वाली बसों को पकड़ कर उसकी शिकायत डिपो के महाप्रबंधक व जिला परिवहन अधिकारी को भेजेगा।
उड़नदस्ता टीम शनिवार को बाईपास पर तैनात रही। वहां से जाने वाली बसों को वापस बस स्टैंड की ओर से भेजा गया। उड़नदस्ता टीम दो बसों के साथ रविवार से तैनात रहेगी। महम कस्बे से तीन अलग-अलग रास्तों से निजी व हरियाणा रोडवेज की बसें निकाली जा रही थीं जिससे सवारियां असमंजस में थीं।
इस समस्या को को लेकर शहर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर बसों के सही संचालन की मांग की थी। अमर उजाला में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग के इस कदम से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

Trending Videos
उड़नदस्ता टीम शनिवार को बाईपास पर तैनात रही। वहां से जाने वाली बसों को वापस बस स्टैंड की ओर से भेजा गया। उड़नदस्ता टीम दो बसों के साथ रविवार से तैनात रहेगी। महम कस्बे से तीन अलग-अलग रास्तों से निजी व हरियाणा रोडवेज की बसें निकाली जा रही थीं जिससे सवारियां असमंजस में थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस समस्या को को लेकर शहर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा कर बसों के सही संचालन की मांग की थी। अमर उजाला में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग के इस कदम से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
29 महम के बाईपास पर तैनात परिवहन विभाग की उड़न दस्ता टीम। स्रोत : विभाग