सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rural District President of Congress got angry before the press conference of MLA

Rohtak News: विधायक की प्रेसवार्ता से पहले रूठे कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
Rural District President of Congress got angry before the press conference of MLA
विज्ञापन
रोहतक। विधायक भारत भूषण बतरा की प्रेसवार्ता में कुर्सी नहीं मिलने पर कांग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलवान रंगा नाराज हो गए। घर जा रहे ग्रामीण जिला अध्यक्ष को विधायक ने मनाकर वापस लाए।
loader
Trending Videos

इसके लिए कार में बैठकर विधायक को उनकी काफी मान-मनव्वल करनी पड़ी। वीडियो में विधायक मनाते हुए साफ नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद जिलाध्यक्ष मान जाते हैं और प्रेसवार्ता में शामिल होते हैं। विधायक ने कहा कि बलवान रंगा हमारे पुराने साथी हैं। उनकी कोई नाराजगी नहीं है। वे पत्रकारवार्ता में साथ मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रेसवार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि हम विपक्ष में हैं। विपक्ष को विकास के कार्य कराने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। शहर की टूटी सड़कों, पेयजल, सीवर समस्या के स्थायी समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
शहर के विकास के लिए न केवल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की बल्कि कई विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों से लगातार संवाद बनाए हुए हैं। हमें विश्वास है कि इसका लाभ शहर को मिलेगा।
विधायक ने पेयजल समस्या पर कहा कि अमृत-1 के तहत 272 करोड़ रुपये आया मगर 2014 से 2024 तक किसी ने भी चौथे वाटर वर्क्स की नहीं सोची। यह चौथा वॉटर वर्क्स बन जाता तो पानी की समस्या नहीं होती।
पानी और सीवर की बहुत सारी पाइपलाइन 50 साल पुरानी हो चुकी हैं। इस वजह से शहर पेयजल किल्लत की समस्या का सामना कर रहा है। हम अपने शहर के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त ने एक बयान में कहा कि रोहतक के लिए 252 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। शहर के लिए 417 करोड़ रुपये का बजट आना चाहिए था। विधानसभा में 24 जुलाई को मंत्री रणवीर गंगवा को एस्टीमेट की सूची सौंपी थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी को विधानसभा सत्र में 25 अगस्त को पत्र सौंपा था। इसमें शहर की समस्या का स्थायी समाधान किए जाने की मांग की।
विधायक ने कहा कि भालोठ डिस्ट्रीब्यूटरी व जेएलएन का पानी प्राकृतिक बहाव में आता है इसलिए अपनी स्पीड से नहीं आता। यही वजह है कि सोनीपत रोड का वाटर टैंक पूरा नहीं भरता है। पंपिंग सिस्टम से पानी स्पीड से आएगा। फर्स्ट वाटर वर्क्स में एक वाटर टैंक और बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले वाले स्ट्रक्चर को और मजबूत किया जाएगा। शहर में पंपिंग सिस्टम के जरिए रा वाटर सप्लाई के लिए 27 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। साथ ही 16 करोड़ रुपये डैमेज पुरानी पाइप लाइन एसी, पीवीसी, सीआई पाइप को बदलने के लिए स्वीकृत किए गए हैं।
विधायक ने कहा कि पीर बोधी जलाशय का मामला विधानसभा के पिछले सत्र में उठाया था। भू-माफिया उस जमीन पर नजर गड़ाए बैठा है। इस जोहड़ को इसके पुराने स्वरूप पर लाया जाएगा।
इस मौके पर शहरी अध्यक्ष कुलदीप केडी, पार्षद विजय गोयल, पूर्व पार्षद अनिल कुमार, गुलशन ईशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, सुरेंद्र बतरा, योगेंद्र बोस, ताराचंद बागड़ी, बलजीत राणा, अजय धनखड़, तेजवीर सैन, पंकज सचदेवा मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed