{"_id":"68c7138022c046279d0c1577","slug":"new-building-of-saini-shikshan-sanstha-will-be-equipped-with-modern-facilities-rohtak-news-c-17-roh1020-727377-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सैनी शिक्षण संस्था का नया भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सैनी शिक्षण संस्था का नया भवन
विज्ञापन

विज्ञापन
रोहतक। सैनी शिक्षण संस्था में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लोकार्पण के बाद ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। यहां फिलहाल पुराने भवन के 400 विद्यार्थी अंग्रेजी व हिंदी माध्यम में अध्ययन कर सकेंगे। संस्था के पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए यहां सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया होंगी। यही नहीं डेढ़ साल में चार मंजिला स्कूल भवन भी अलग मिल जाएगा।
संस्था ने विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड के तहत अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से योजना तैयार की है। इसके तहत आधुनिक सुविधा संपन्न चार मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसमें 42 कमरों के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल, रिसेप्शन, शौचालय व अन्य सुविधाएं होंगी।
यहां विद्यार्थियों को नई तकनीक से पढ़ाया जाएगा। फिलहाल पुराने भवन में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को नया भवन मिल गया है। कंप्यूटर लैब व पुस्तकालय भी मिलेगा
संस्था के नए भवन में विद्यार्थियों को विज्ञान लैब के अलावा कंप्यूटर लैब भी मिलेगी। यहां एक बार में 40 विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए 40 कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुस्तकालय में भी एक बार में 50 विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। यह पुस्तकालय पूरी तरह वाईफाई युक्त होगा।
वर्जन
संस्था में विद्यार्थियों के लिए नया स्कूल भवन बनाया जाएगा। सीएम के हाथों शिलान्यास के बाद इस चार मंजिला भवन में दो लिफ्ट समेत अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डेढ़ साल में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। लोकार्पण के बाद नए भवन में विद्यार्थियों को शिफ्ट कर दिया गया है। इससे उन्हें राहत मिलेगी। -अवनीश कुमार सैनी, प्रधान, सैनी शिक्षण संस्था।

Trending Videos
संस्था ने विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड के तहत अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से योजना तैयार की है। इसके तहत आधुनिक सुविधा संपन्न चार मंजिला भवन बनाया जाएगा। इसमें 42 कमरों के अलावा कॉन्फ्रेंस हॉल, रिसेप्शन, शौचालय व अन्य सुविधाएं होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां विद्यार्थियों को नई तकनीक से पढ़ाया जाएगा। फिलहाल पुराने भवन में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को नया भवन मिल गया है। कंप्यूटर लैब व पुस्तकालय भी मिलेगा
संस्था के नए भवन में विद्यार्थियों को विज्ञान लैब के अलावा कंप्यूटर लैब भी मिलेगी। यहां एक बार में 40 विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए 40 कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुस्तकालय में भी एक बार में 50 विद्यार्थी बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। यह पुस्तकालय पूरी तरह वाईफाई युक्त होगा।
वर्जन
संस्था में विद्यार्थियों के लिए नया स्कूल भवन बनाया जाएगा। सीएम के हाथों शिलान्यास के बाद इस चार मंजिला भवन में दो लिफ्ट समेत अन्य सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डेढ़ साल में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा। लोकार्पण के बाद नए भवन में विद्यार्थियों को शिफ्ट कर दिया गया है। इससे उन्हें राहत मिलेगी। -अवनीश कुमार सैनी, प्रधान, सैनी शिक्षण संस्था।