{"_id":"68c5e1d23fd03bf89c043b8a","slug":"bhiwani-beat-charkhi-dadri-by-10-wickets-rohtak-news-c-17-roh1019-726936-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: भिवानी ने चरखी दादरी को 10 विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: भिवानी ने चरखी दादरी को 10 विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रोहतक। इंटर-16 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शनिवार को चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम लाहली में अलग-अलग मैदानों पर दो मैच खेले गए। मैदान ए पर खेले गए मैच में भिवानी ने चरखी दादरी को 10 विकेट से हराया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चरखी दादरी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम 75 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। चरखी दादरी की ओर से मिलिंद ने 20 व दक्ष ने 10 रन बनाए। भिवानी की ओर से रानीत ने तीन, तेजस व रोहन ने दो-दो विकेट लिए।
इसके जवाब में भिवानी ने बिना विकेट खोए 76 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। भिवानी की ओर से अथर्व ने 27 व नैतिक ने 39 रन बनाए।
गुरुग्राम ने 65 रन से मैच जीता
चौधरी बंसीलाल मैदान दो पर खेले गए मैच में गुरुग्राम ने फरीदाबाद को 65 रन से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुग्राम की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। गुरुग्राम की ओर से अभिराज ने 66 व नमन ने 25 रन बनाए। फरीदाबाद की ओर से आर्यन व यश ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके जवाब में फरीदाबाद की टीम 108 रन ही बना सकी व गुरुग्राम ने 65 रन से मैच जीता। फरीदाबाद की ओर से हर्षित ने 25 व अभिषेक ने 26 रन बनाए। गुरुग्राम की ओर से भावेश ने चार विकेट लिया। इसके अलावा समर, रौनक व सूर्यवंश ने दो-दो विकेट लिए।
महेंद्रगढ़ ने नूंह को आठ विकेट से हराया
जिले के हनुमंत क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में महेंद्रगढ़ ने नूंह को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नूंह ने 42.1 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। नूंह की ओर से महादेव ने 23 रन बनाए। महेंद्रगढ़ की ओर से जिज्ञासु ने तीन, संदीप व जयंत ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में महेंद्रगढ़ ने 19.2 ओवर में दो विकेट नुकसान पर 114 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीता। महेंद्रगढ़ की ओर से यामनिक 35 व हिमांक ने 39 रन बनाए। नूंह की ओर से महादेव व मोहम्मद उमर हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

Trending Videos
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चरखी दादरी की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। टीम 75 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। चरखी दादरी की ओर से मिलिंद ने 20 व दक्ष ने 10 रन बनाए। भिवानी की ओर से रानीत ने तीन, तेजस व रोहन ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके जवाब में भिवानी ने बिना विकेट खोए 76 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। भिवानी की ओर से अथर्व ने 27 व नैतिक ने 39 रन बनाए।
गुरुग्राम ने 65 रन से मैच जीता
चौधरी बंसीलाल मैदान दो पर खेले गए मैच में गुरुग्राम ने फरीदाबाद को 65 रन से हराया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुग्राम की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। गुरुग्राम की ओर से अभिराज ने 66 व नमन ने 25 रन बनाए। फरीदाबाद की ओर से आर्यन व यश ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके जवाब में फरीदाबाद की टीम 108 रन ही बना सकी व गुरुग्राम ने 65 रन से मैच जीता। फरीदाबाद की ओर से हर्षित ने 25 व अभिषेक ने 26 रन बनाए। गुरुग्राम की ओर से भावेश ने चार विकेट लिया। इसके अलावा समर, रौनक व सूर्यवंश ने दो-दो विकेट लिए।
महेंद्रगढ़ ने नूंह को आठ विकेट से हराया
जिले के हनुमंत क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में महेंद्रगढ़ ने नूंह को आठ विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नूंह ने 42.1 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। नूंह की ओर से महादेव ने 23 रन बनाए। महेंद्रगढ़ की ओर से जिज्ञासु ने तीन, संदीप व जयंत ने दो-दो विकेट लिए। इसके जवाब में महेंद्रगढ़ ने 19.2 ओवर में दो विकेट नुकसान पर 114 रन बनाकर आठ विकेट से मैच जीता। महेंद्रगढ़ की ओर से यामनिक 35 व हिमांक ने 39 रन बनाए। नूंह की ओर से महादेव व मोहम्मद उमर हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।