{"_id":"68c5e1b1a7fb8439ec0e3848","slug":"charges-of-sexual-abuse-could-not-be-proved-four-youths-acquitted-rohtak-news-c-17-roh1019-727011-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: साबित नहीं हो सका यौन शोषण का आरोप, चार युवक बरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: साबित नहीं हो सका यौन शोषण का आरोप, चार युवक बरी
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रोहतक। जिला अदालत में ढाई साल से चल रहे केस में पुलिस यौन शोषण का आरोप साबित नहीं कर सकी। एएसजे राज गुप्ता की अदालत ने चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। तीन आरोपियों को यौन शोषण करने व एक पर वीडियो बनाने का आरोप था।
आरोपी पक्ष की महिला वकील ने बताया कि 2023 में एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दी कि करीब 16 दिन पहले उनके 15 साल के बेटेका तीन युवकों ने यौन उत्पीड़न किया था। साथ ही एक ने वारदात का वीडियो बनाया था। बेटे ने घर आकर उसे बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
हाईकोर्ट से आरोपियों को जमानत मिल गई थी। पॉक्सो एक्ट के तहत स्थानीय अदालत में केस चल रहा था। अदालत ने ठोस सबूत के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया है।

Trending Videos
आरोपी पक्ष की महिला वकील ने बताया कि 2023 में एक व्यक्ति ने पुलिस थाने में शिकायत दी कि करीब 16 दिन पहले उनके 15 साल के बेटेका तीन युवकों ने यौन उत्पीड़न किया था। साथ ही एक ने वारदात का वीडियो बनाया था। बेटे ने घर आकर उसे बताया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईकोर्ट से आरोपियों को जमानत मिल गई थी। पॉक्सो एक्ट के तहत स्थानीय अदालत में केस चल रहा था। अदालत ने ठोस सबूत के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया है।