{"_id":"6973af52dbbc189f0c032b32","slug":"chhotu-ram-memorial-school-and-jat-college-won-the-overall-trophy-rohtak-news-c-17-roh1020-799424-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: छोटूराम मेमोरियल स्कूल व जाट कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: छोटूराम मेमोरियल स्कूल व जाट कॉलेज ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी
विज्ञापन
18...रोहतक में जाट शिक्षण संस्था की ओर से चौधरी छोटूराम के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय सांस्कृतिक का
विज्ञापन
रोहतक। जाट शिक्षण संस्था की ओर से चौधरी छोटूराम के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के स्कूल स्तरीय प्रतियोगिताओं में ओवरऑल ट्रॉफी छोटूराम मेमोरियल स्कूल ने जीती।
कॉलेज स्तर पर जाट महाविद्यालय ओवरऑल ट्रॉफी का विजेता रहा। संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर पुरस्कार दिया।
जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि चौधरी छोटूराम ने शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का जो सपना देखा था, उसे आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि संस्था को मिल रहा सहयोग इस बात का प्रमाण है कि समाज आज भी चौधरी साहब के विचारों पर विश्वास करता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उप प्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप मोनू, सभापति डॉ. सत्येंद्र खटकड़, जन्मोत्सव के अध्यक्ष डॉ. नवनीत अहलावत, जाट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जोगेंद्र दहिया, डॉ रश्मि लोहचब, डॉ. राजीव जून, डॉ सत्येंद्र पावडिया व विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
कॉलेज स्तर पर जाट महाविद्यालय ओवरऑल ट्रॉफी का विजेता रहा। संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर पुरस्कार दिया।
जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि चौधरी छोटूराम ने शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने का जो सपना देखा था, उसे आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि संस्था को मिल रहा सहयोग इस बात का प्रमाण है कि समाज आज भी चौधरी साहब के विचारों पर विश्वास करता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
उप प्रधान धर्मराज, महासचिव नवदीप मोनू, सभापति डॉ. सत्येंद्र खटकड़, जन्मोत्सव के अध्यक्ष डॉ. नवनीत अहलावत, जाट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जोगेंद्र दहिया, डॉ रश्मि लोहचब, डॉ. राजीव जून, डॉ सत्येंद्र पावडिया व विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।