सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Murder in Rohtak: Miscreants stabbed an e-rickshaw driver

रोहतक में मर्डर: बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को मारे चाकू, नए बस स्टैंड के नजदीक मिला लहूलुहान हालत में शव

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 21 Nov 2025 11:12 AM IST
सार

नए रामगढ़ी कॉलोनी के युवक अभिषेक को रात करीब साढ़े 12 बजे पीजीआई में लाया गया। उसके सीने व पेट में मारे गए थे। जिस समय उसे लाया गया, उस समय वह दम तोड़ चुका था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई परिजन नहीं मिला।

विज्ञापन
Murder in Rohtak: Miscreants stabbed an e-rickshaw driver
सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोहतक में अपराधी लगातार सक्रिय हैं। बलियाना के दोहरे हत्याकांड व काहनी के सपना हत्याकांड के बाद वीरवार रात को नए बस स्टैंड के पास ई-रिक्शा चालक रामगढ़ी कॉलोनी निवासी अभिषेक (21) की किसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। 

Trending Videos


पुलिस के मुताबिक वीरवार रात करीब दो बजे सूचना मिली कि नए रामगढ़ी कॉलोनी के युवक अभिषेक को रात करीब साढ़े 12 बजे पीजीआई में लाया गया। उसके सीने व पेट में मारे गए थे। जिस समय उसे लाया गया, उस समय वह दम तोड़ चुका था। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई परिजन नहीं मिला। नए बस स्टैंड चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि शव को पीजीआई के डेड हाउस में रखवा दिया है। परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही वारदात का पता लग सकेगा। आखिर किसने व क्यों अभिषेक की चाकू मारकर हत्या की है। पता चला है कि अभिषेक ई-रिक्शा चलाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूं हुई नवंबर माह में बड़ी वारदात
नवंबर माह में हत्या की यह तीसरी वारदात है। सात नवंबर को बलियाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते धर्मबीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच आरोपियों को काबू किया था। 19 नवंबर की रात को काहनी गांव में प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव में आए उसके देवर को भी गोली मार दी। पुलिस वारदात के 27 घंटे के अंदर चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। अब वीरवार रात को ही किसी ने नए बस स्टैंड के नजदीक अभिषेक नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लग सका है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed