{"_id":"691fd0e9c890075f7e0aa5e1","slug":"heroin-smuggler-arrested-in-jagraon-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagraon: फिरोजपुर से हेरोइन लाकर लुधियाना में सप्लाई करने वाला तस्कर काबू, 264 ग्राम हेरोइन बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jagraon: फिरोजपुर से हेरोइन लाकर लुधियाना में सप्लाई करने वाला तस्कर काबू, 264 ग्राम हेरोइन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, जगरांव (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 08:10 AM IST
सार
पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करी के दो मामलों में पहले भी शामिल आरोपी अब बड़े स्तर पर हेरोइन का धंधा चला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मोगा रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
जगरांव पुलिस ने फिरोजपुर से हेरोइन लाकर लुधियाना क्षेत्र में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अंबरनाथ उर्फ अमर, निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से 264 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।
सीआईए स्टाफ के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव गालिब कलां में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्करी के दो मामलों में पहले भी शामिल आरोपी अब बड़े स्तर पर हेरोइन का धंधा चला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मोगा रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।
Trending Videos
सीआईए स्टाफ के एएसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गांव गालिब कलां में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि शराब तस्करी के दो मामलों में पहले भी शामिल आरोपी अब बड़े स्तर पर हेरोइन का धंधा चला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत मोगा रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी को बाइक सहित दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तलाशी लेने पर आरोपी के पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी जगराओं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मोबाइल की जांच शुरू
जांच अधिकारी के अनुसार आरोपी के मोबाइल फोन को भी खंगाला जा रहा है ताकि उसके सप्लाई नेटवर्क, संपर्क सूत्र और अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह फिरोजपुर से हेरोइन किससे खरीदकर लाता था ताकि उस सप्लायर को भी मामले में नामजद किया जा सके।आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।