{"_id":"68c6fe439a66b957c5073ee9","slug":"education-system-is-the-main-tool-for-change-nayab-saini-rohtak-news-c-17-1-rtk1032-727195-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षा व्यवस्था परिवर्तन का मुख्य औजार : नायब सैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षा व्यवस्था परिवर्तन का मुख्य औजार : नायब सैनी
विज्ञापन

22 रोहतक स्थित सैनी एजुकेशन सोसाइटी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब स
विज्ञापन
रोहतक। महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैले अन्याय और भेदभाव को न केवल पहचाना बल्कि उसके विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया। सैनी समाज भी इसी दिशा में सतत प्रयासरत है। शिक्षा ही व्यक्ति का उत्थान कर सकती है। यह कहना है मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का। वे रविवार को सैनी शिक्षण संस्था के 75वें स्थापना दिवस समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संस्था में महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा सदन का लोकार्पण व सैनी पब्लिक स्कूल के नए भवन का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भवन आने वाले समय में समाज के अनगिनत लोगों को शिक्षित करने में अहम साबित होंगे। शिक्षा वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की ओर ले जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई शिक्षा नीति बनाई गई है। सरकार ने शिक्षा को केवल विभाग नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का औजार माना है। प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को प्रोत्सहित किया गया है।
उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूल योजना के तहत हरियाणा में 250 विद्यालय खोले गए हैं। पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आठ हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने का काम सरकार कर रही है। सैनी संस्था आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुएगी। संस्था के मांगपत्र में लिखी मांगों को व्यावहारिक रूप से जांच के बाद पूरा कराया जाएगा। उन्होंने अपने निजी कोष से 51 लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने शिक्षण संस्था को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सैनी संस्था प्रधान अवनीश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान बलजीत सैनी, उद्यमी राजेश जैन, दीपक हुड्डा, रेणु डाबला आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -
स्वतंत्रता संग्राम में सैनी समाज का रहा बड़ा योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत लिखमीबदास, बल्लभगढ़ रियासत के सेनापति गुलाब चंद सैनी, बिहार में सामाजिक क्रांति के सूत्रधार बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कुशवाहा, चंडीगढ़ रॉक गॉर्डन के निर्माता पद्मश्री नेकचंद सैनी सरीखे कलाकार भी इसी समाज की देन हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज का बड़ा योगदान रहा है। आजाद हिंद फौज के सेनानी सरदार महंगा सिंह सैनी, अजीत सिंह सैनी व हरि सिंह सैनी जैसे स्वतंत्रता सेनानी भी समाज ने दिए हैं।
-- -- -- -- -
प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को दिया जा रहा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है साथ ही पांच हजार से अधिक स्कूलों को वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 5 लाख टैबलेट, लगभग 40 हजार कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड व 1201 आईसीटी लैब स्थापित की गई हैं। पहली से तीन कक्षा तक फंक्शनल लिटरेसी व न्यूमरेसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। स्कूलों में ही नेशनल स्किल्ड क्वालीफिकेशन्स फ्रेमवर्क के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कौशल में निपुण बनाया जा रहा है। अब तक 1001 स्कूलों में यह व्यवस्था की जा चुकी है।
-- -- -- -- -- -- -
मेधावी विद्यार्थियों के लिए क्रियान्वित की जा रहीं छात्रवृत्ति योजनाएं
सीएम ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग के अलावा कई छात्रवृत्ति योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सुपर-100 कार्यक्रम के तहत 534 बच्चों ने आईआईटी व एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को सशक्त बनाया जा सकता है इसलिए सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है।

Trending Videos
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये भवन आने वाले समय में समाज के अनगिनत लोगों को शिक्षित करने में अहम साबित होंगे। शिक्षा वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की ओर ले जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई शिक्षा नीति बनाई गई है। सरकार ने शिक्षा को केवल विभाग नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का औजार माना है। प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को प्रोत्सहित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पीएमश्री स्कूल योजना के तहत हरियाणा में 250 विद्यालय खोले गए हैं। पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आठ हजार रुपये की छात्रवृत्ति देने का काम सरकार कर रही है। सैनी संस्था आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाइयों को छुएगी। संस्था के मांगपत्र में लिखी मांगों को व्यावहारिक रूप से जांच के बाद पूरा कराया जाएगा। उन्होंने अपने निजी कोष से 51 लाख रुपये देने की घोषणा की। राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने शिक्षण संस्था को 21 लाख रुपये देने की घोषणा की। मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सैनी संस्था प्रधान अवनीश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान बलजीत सैनी, उद्यमी राजेश जैन, दीपक हुड्डा, रेणु डाबला आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम में सैनी समाज का रहा बड़ा योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत लिखमीबदास, बल्लभगढ़ रियासत के सेनापति गुलाब चंद सैनी, बिहार में सामाजिक क्रांति के सूत्रधार बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद कुशवाहा, चंडीगढ़ रॉक गॉर्डन के निर्माता पद्मश्री नेकचंद सैनी सरीखे कलाकार भी इसी समाज की देन हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में भी सैनी समाज का बड़ा योगदान रहा है। आजाद हिंद फौज के सेनानी सरदार महंगा सिंह सैनी, अजीत सिंह सैनी व हरि सिंह सैनी जैसे स्वतंत्रता सेनानी भी समाज ने दिए हैं।
प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को दिया जा रहा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 22 जिलों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है साथ ही पांच हजार से अधिक स्कूलों को वाई-फाई कनेक्टिविटी दी गई है। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को 5 लाख टैबलेट, लगभग 40 हजार कक्षाओं में डिजिटल बोर्ड व 1201 आईसीटी लैब स्थापित की गई हैं। पहली से तीन कक्षा तक फंक्शनल लिटरेसी व न्यूमरेसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। स्कूलों में ही नेशनल स्किल्ड क्वालीफिकेशन्स फ्रेमवर्क के माध्यम से बच्चों को विभिन्न कौशल में निपुण बनाया जा रहा है। अब तक 1001 स्कूलों में यह व्यवस्था की जा चुकी है।
मेधावी विद्यार्थियों के लिए क्रियान्वित की जा रहीं छात्रवृत्ति योजनाएं
सीएम ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग के अलावा कई छात्रवृत्ति योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सुपर-100 कार्यक्रम के तहत 534 बच्चों ने आईआईटी व एनईईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। शिक्षा के माध्यम से समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को सशक्त बनाया जा सकता है इसलिए सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया है।
22 रोहतक स्थित सैनी एजुकेशन सोसाइटी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब स