{"_id":"6914f36e3b5c2d330c0fb5d2","slug":"four-police-teams-have-failed-to-apprehend-three-murder-suspects-even-after-five-days-rohtak-news-c-17-roh1020-761531-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पुलिस की चार टीमें पांच दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई तीन हत्यारोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पुलिस की चार टीमें पांच दिन बाद भी नहीं पकड़ पाई तीन हत्यारोपी
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक। बलियाना में 7 नवंबर को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस की चार टीमें जांच कर रही हैं। पिछले पांच दिन से पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा अनेक ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। इसके बावजूद हत्यारोपी हाथ नहीं आए हैं।
धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की दिनदहाड़े बलियाना में गोली मारकर की गई हत्या मामले में पुलिस अभी भी वहीं खड़ी है जहां पांच दिन पहले थी। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग जांच करते हुए भागे हुए हत्यारोपी संजय व दो अन्य को तलाश कर रही है। इसी कड़ी में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
संदिग्ध ठिकानों पर छापा भी मारा जा रहा है। पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लगे हैं। इधर, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए
हिमांशु व सन्नी से भी अब तक पूछताछ नहीं हो पाई है। पुलिस को इनके ठीक होने का इंतजार है। इसके बाद इन्हें अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, सोनीपत के खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों के ठीक होने में कुछ दिन और लगने की संभावना है।
बलियाना के ही जगबीर मर्डर केस में टली सुनवाई
रोहतक। बलियाना में वर्ष 2023 में हुई जगबीर की हत्या मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई। यह केस गवाही पर चल रहा है। गवाह के नहीं आने के कारण केस में गवाही नहीं हो पाई। जगबीर की हत्या में धर्मवीर के बड़े बेटे सचिन उर्फ सागर का नाम शामिल बताया गया है। इसी रंजिश में हत्यारोपियों ने धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या की। ब्यूरो
Trending Videos
रोहतक। बलियाना में 7 नवंबर को हुए डबल मर्डर केस में पुलिस की चार टीमें जांच कर रही हैं। पिछले पांच दिन से पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अलावा अनेक ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। इसके बावजूद हत्यारोपी हाथ नहीं आए हैं।
धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की दिनदहाड़े बलियाना में गोली मारकर की गई हत्या मामले में पुलिस अभी भी वहीं खड़ी है जहां पांच दिन पहले थी। पुलिस की चार टीमें अलग-अलग जांच करते हुए भागे हुए हत्यारोपी संजय व दो अन्य को तलाश कर रही है। इसी कड़ी में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदिग्ध ठिकानों पर छापा भी मारा जा रहा है। पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद आरोपी हाथ नहीं लगे हैं। इधर, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए
हिमांशु व सन्नी से भी अब तक पूछताछ नहीं हो पाई है। पुलिस को इनके ठीक होने का इंतजार है। इसके बाद इन्हें अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल, सोनीपत के खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों के ठीक होने में कुछ दिन और लगने की संभावना है।
बलियाना के ही जगबीर मर्डर केस में टली सुनवाई
रोहतक। बलियाना में वर्ष 2023 में हुई जगबीर की हत्या मामले में बुधवार को सुनवाई नहीं हो पाई। यह केस गवाही पर चल रहा है। गवाह के नहीं आने के कारण केस में गवाही नहीं हो पाई। जगबीर की हत्या में धर्मवीर के बड़े बेटे सचिन उर्फ सागर का नाम शामिल बताया गया है। इसी रंजिश में हत्यारोपियों ने धर्मवीर व उसके बेटे दीपक की गोली मारकर हत्या की। ब्यूरो