{"_id":"63e3f4cb2c0685b09f06a91c","slug":"gannaur-chc-got-two-lakh-prize-for-better-work-in-tb-treatment-rohtak-news-c-17-1-61289-2023-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक: टीबी के इलाज में बेहतर कार्य के लिए गन्नौर सीएचसी को मिला दो लाख का पुरस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: टीबी के इलाज में बेहतर कार्य के लिए गन्नौर सीएचसी को मिला दो लाख का पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 09 Feb 2023 12:45 AM IST
विज्ञापन

संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की ओर से क्षय रोग (टीबी) के इलाज में बेहतर करने पर गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। मुख्यालय की ओर से पिछले दिनों टीबी में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों से नामांकन मांगे थे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सुविधाओं की जांच कर जिलों को रैंकिंग दी थी। अब केंद्र सरकार की सिफारिश पर इन सातों जिलों को नकद पुरस्कार दिया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. तरुण यादव ने बताया कि क्षय रोग के इलाज की सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, मशीनों व जांच की सुविधाएं, मरीजों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी, मरीजों की की स्थिति और सक्सेस रेट समेत अन्य मानकों को शामिल करते हुए पुरस्कार के लिए आवेदन किए गए थे। गन्नौर सीएचसी और जिला नागरिक अस्पताल के टीबी केंद्र का नामांकन भेजा था। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इन मानकों पर सुविधाओं की जांच करके केंद्र व प्रदेश सरकार को भी भेजी थी। इसके तहत अव्वल रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर को दो लाख रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सोनीपत। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय की ओर से क्षय रोग (टीबी) के इलाज में बेहतर करने पर गन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया है। मुख्यालय की ओर से पिछले दिनों टीबी में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों से नामांकन मांगे थे। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सुविधाओं की जांच कर जिलों को रैंकिंग दी थी। अब केंद्र सरकार की सिफारिश पर इन सातों जिलों को नकद पुरस्कार दिया गया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. तरुण यादव ने बताया कि क्षय रोग के इलाज की सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता, मशीनों व जांच की सुविधाएं, मरीजों को मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी, मरीजों की की स्थिति और सक्सेस रेट समेत अन्य मानकों को शामिल करते हुए पुरस्कार के लिए आवेदन किए गए थे। गन्नौर सीएचसी और जिला नागरिक अस्पताल के टीबी केंद्र का नामांकन भेजा था। इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इन मानकों पर सुविधाओं की जांच करके केंद्र व प्रदेश सरकार को भी भेजी थी। इसके तहत अव्वल रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर को दो लाख रुपये से पुरस्कृत किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन