{"_id":"6973af62525ad6e8010b0ca4","slug":"haryana-girls-kabaddi-team-wins-gold-in-the-national-under-14-rohtak-news-c-17-roh1020-799433-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: नेशनल अंडर-14 में हरियाणा की बालिका कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: नेशनल अंडर-14 में हरियाणा की बालिका कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण
विज्ञापन
27...आंध्र प्रदेश के बुद्धि वाड़ा एनटीआर खेल स्टेडियम में आयोजित 69वीं स्कूल नेशनल कबड्डी में स
विज्ञापन
रोहतक। 69वीं स्कूल नेशनल कबड्डी में हरियाणा अंडर-14 लड़कियों की कबड्डी टीम ने मुकाबले एकतरफा जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 23 जनवरी को एनटीआर खेल स्टेडियम, बुद्धि वाड़ा आंध्र प्रदेश में किया गया।
मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. जनक राज ने बताया कि हरियाणा टीम का विशेष कोचिंग कैंप 11 से 15 जनवरी 2026 तक मदीना में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में डीपीई जितेंद्र खत्री ने ओवरऑल इंचार्ज, अमित कुमार ने टीम मैनेजर व रीटा गिल ने कोच के रूप में खिलाड़ियों को गहन, तकनीकी एवं अनुशासित प्रशिक्षण प्रदान किया।
उन्होंने बताया कि टीम ने पहले मुकाबले में हरियाणा की टीम ने सीआईएसई को 41-12 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में ओडिशा की टीम को 57-14 से हराया जबकि तीसरे मुकाबले में कर्नाटक को 67-18 के बड़े अंतर से मात दी।
हरियाणा का मुकाबला तेलंगाना की टीम से हुआ जिसमें हरियाणा ने 49-23 से जीत दर्ज की। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु को 55-12 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 51-24 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
एईईओ राकेश सिवाच ने बताया कि वर्ष 2025 में महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 68वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भी हरियाणा टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने खिलाड़ियों, कोच व टीम प्रबंधन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. जनक राज ने बताया कि हरियाणा टीम का विशेष कोचिंग कैंप 11 से 15 जनवरी 2026 तक मदीना में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में डीपीई जितेंद्र खत्री ने ओवरऑल इंचार्ज, अमित कुमार ने टीम मैनेजर व रीटा गिल ने कोच के रूप में खिलाड़ियों को गहन, तकनीकी एवं अनुशासित प्रशिक्षण प्रदान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि टीम ने पहले मुकाबले में हरियाणा की टीम ने सीआईएसई को 41-12 के अंतर से पराजित किया। दूसरे मैच में ओडिशा की टीम को 57-14 से हराया जबकि तीसरे मुकाबले में कर्नाटक को 67-18 के बड़े अंतर से मात दी।
हरियाणा का मुकाबला तेलंगाना की टीम से हुआ जिसमें हरियाणा ने 49-23 से जीत दर्ज की। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने तमिलनाडु को 55-12 से पराजित किया। फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 51-24 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
एईईओ राकेश सिवाच ने बताया कि वर्ष 2025 में महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 68वीं स्कूल नेशनल अंडर-14 बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भी हरियाणा टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने खिलाड़ियों, कोच व टीम प्रबंधन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।