{"_id":"693e5428d62b81c0ff0dcb3d","slug":"impact-of-fog-in-rohtak-30-vehicles-collided-near-kharkara-on-national-highway-152-d-two-dead-and-40-injured-2025-12-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"रोहतक में कोहरे का असर: 152-डी पर खरकड़ा के पास 30 वाहन टकराए; दो की मौत व 40 घायल, अफरा-तफरी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में कोहरे का असर: 152-डी पर खरकड़ा के पास 30 वाहन टकराए; दो की मौत व 40 घायल, अफरा-तफरी का माहौल
माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक
Published by: नवीन दलाल
Updated Sun, 14 Dec 2025 11:37 AM IST
सार
अंबाला से नारनौल तक जाने वाले नेशनल हाइवे 152 डी पर रविवार सुबह खरकड़ा गांव के नजदीक घने कोहरे में एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक ट्रक पलट गया।
विज्ञापन
रोहतक में हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मौसम के पहले कोहरे के चलते रविवार सुबह नेशनल हाइवे 152डी पर खरकड़ा गांव के पास 30 से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए। टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई। अभी दो शव पीजीआई के ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं। जबकि 40 घायल दाखिल कराए गए हैं। पुलिस की ओर से ग्रामीणों की मदद से घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर पीजीआई भेजा गया है।
Trending Videos
अंबाला से नारनौल तक जाने वाले नेशनल हाइवे 152 डी पर रविवार सुबह खरकड़ा गांव के नजदीक घने कोहरे में एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद एक ट्रक पलट गया। इसके बाद दृश्यता कम होने के कारण एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए। सूचना पाकर महम पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
गंभीर रूप से घायल दादरी निवासी आशीष सहित दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी। उनको पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। क्योंकि कई लोगों की हालत गंभीर है।