{"_id":"6900b70c0ba2f28021091090","slug":"indecent-behaviour-with-female-sanitation-workers-in-mdu-rohtak-2025-10-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rohtak: MDU में महिला सफाई कर्मियों से अभद्रता, जांच के नाम पर खुलवाए अंतर्वस्त्र, कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak: MDU में महिला सफाई कर्मियों से अभद्रता, जांच के नाम पर खुलवाए अंतर्वस्त्र, कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 28 Oct 2025 05:59 PM IST
विज्ञापन
सार
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मियों के साथ जांच के नाम पर अभद्रता का मामला सामने आया है। यह मामला महिलाओं की अंतर्वस्त्र की जांच का है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा हुआ। डिटेल में पढ़ें खबर...
एमडीयू रोहतक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में महिला सफाई कर्मियों के साथ जांच के नाम पर अभद्रता का मामला सामने आया है। यह मामला महिलाओं के अंतर्वस्त्र की जांच का है। बीते रविवार का यह मामला बताया जा रहा है। हरियाणा के राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष उस दिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आए हुए थे। इस दौरान महिला कर्मचारियों को सफाई के लिए काम पर बुलाया गया था। कुछ महिलाओं ने महावारी आने के कारण छुट्टी मांगी थी जिस पर उनके अंतर्वस्त्र की जांच की गई। इस बात का सफाई कर्मियों ने विरोध किया और उनके समर्थन में छात्र संगठन भी आए।मामले में आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
सोमवार को कुलसचिव को सौंपा ज्ञान
सोमवार दोपहर तक मामले में कार्रवाई ना होने से आहत महिला सफाई कर्मियों व छात्रों ने कुलपति व कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर रोष जताया। महिला सफाई कर्मियों के साथ हुई अभद्रता पर कार्रवाई न होने पर कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत को ज्ञापन भी सौंपा। एमडीयू प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को सेनेटरी सुपरवाइजर वितेंद्र कुमार को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी लौट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्र संगठन भी आए साथ
महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ अभद्रता करने के जिम्मेदार अधिकारी अब तक सुरक्षित हैं। विवि प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। यह गलत है। इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। छात्रों ने कहा कि बहनों के लिए सभी छात्र संगठन एक होकर आंदोलन करेंगे। छात्र नेता दिनेश कांगड़ा ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। छात्र नेता विक्रम सिंह डुमोलिया ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वह किसी भी स्तर का अधिकारी क्यों न हो।
छात्र नेता राजवीर बिड़लान ने कहा कि एमडीयू प्रशासन इस निंदनीय कार्य पर तुरंत एक्शन लेकर दोषियों को बर्खास्त करे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मोटा ने कहा कि महिलाओं के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्र नेता सुधीर सहारण ने कहा कि सभी छात्र संगठन इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर समस्त सफाई कर्मचारी, व विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।
महिलाओं ने कहा कि हमारे साथ अभद्रता करने के जिम्मेदार अधिकारी अब तक सुरक्षित हैं। विवि प्रशासन ने इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। यह गलत है। इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाएगी। छात्रों ने कहा कि बहनों के लिए सभी छात्र संगठन एक होकर आंदोलन करेंगे। छात्र नेता दिनेश कांगड़ा ने कहा कि यह निंदनीय घटना है। महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के लिए दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। छात्र नेता विक्रम सिंह डुमोलिया ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वह किसी भी स्तर का अधिकारी क्यों न हो।
छात्र नेता राजवीर बिड़लान ने कहा कि एमडीयू प्रशासन इस निंदनीय कार्य पर तुरंत एक्शन लेकर दोषियों को बर्खास्त करे। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे। शहीद भगत सिंह छात्र संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मोटा ने कहा कि महिलाओं के साथ हुए इस दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्र नेता सुधीर सहारण ने कहा कि सभी छात्र संगठन इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर समस्त सफाई कर्मचारी, व विश्वविद्यालय के छात्र मौजूद रहे।