{"_id":"686c399dab1c32ad480a22f5","slug":"newly-selected-youth-in-administrative-services-should-understand-and-learn-from-experienced-people-mahipal-dhanda-rohtak-news-c-17-roh1019-686218-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रशासनिक सेवाओं में नव चयनित युवा अनुभवी लोगों से समझें व सीखें : महिपाल ढांडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रशासनिक सेवाओं में नव चयनित युवा अनुभवी लोगों से समझें व सीखें : महिपाल ढांडा
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन

जाट भवन रोहतक में आयोजित प्रशासनिक सेवाओं में चयनित अभ्यर्थी अन्नू जून को सम्मानित करते शिक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। भगवान ने हम सबको कर्म करने का माध्यम बनाया है और इसी भावना के अनुरूप हमें काम करना होगा। प्रशासनिक सेवाओं में नव चयनित युवा अनुभवी लोगों से समझें व सीखें और जिस उद्देश्य के लिए सेवा में आए हैं उसे पूरा करें। यह बात शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं से कही।
जाट भवन में जाट सभा रोहतक की ओर से सोमवार को प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली स्वाति फौगाट, अंजू जून, सिमरन, सौरभ बधवार, गौरव सहारण, हिमांशु चहल, जितेंद्र कुमार, सचिन पंवार, एकांश ढल, अपूर्व कुमार, हिमांशु कादयान, विकास कुंडू, इंदुबाला धनखड़ व शुभम को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व 11 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों में किसी दूसरों से प्रतिस्पर्धा की भावना न पनपने दें। प्रतिस्पर्धा जीवन के विकास में बाधा बन सकती है। उन्होंने जाट भवन में लाइब्रेरी बनवाने व पांच लाख की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
हमारे बच्चे ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी : धनखड़
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारे बच्चे ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी व संसाधन हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रस्तावित लाइब्रेरी के लिए एक हजार मोटिवेशनल किताबें देने की घोषणा की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व भाजपा उपाध्यक्ष सतीश नांदल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
रोहतक। भगवान ने हम सबको कर्म करने का माध्यम बनाया है और इसी भावना के अनुरूप हमें काम करना होगा। प्रशासनिक सेवाओं में नव चयनित युवा अनुभवी लोगों से समझें व सीखें और जिस उद्देश्य के लिए सेवा में आए हैं उसे पूरा करें। यह बात शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं से कही।
जाट भवन में जाट सभा रोहतक की ओर से सोमवार को प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रशासनिक सेवाओं में चयनित युवाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली स्वाति फौगाट, अंजू जून, सिमरन, सौरभ बधवार, गौरव सहारण, हिमांशु चहल, जितेंद्र कुमार, सचिन पंवार, एकांश ढल, अपूर्व कुमार, हिमांशु कादयान, विकास कुंडू, इंदुबाला धनखड़ व शुभम को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व 11 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों में किसी दूसरों से प्रतिस्पर्धा की भावना न पनपने दें। प्रतिस्पर्धा जीवन के विकास में बाधा बन सकती है। उन्होंने जाट भवन में लाइब्रेरी बनवाने व पांच लाख की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की।
हमारे बच्चे ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी : धनखड़
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हमारे बच्चे ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी व संसाधन हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रस्तावित लाइब्रेरी के लिए एक हजार मोटिवेशनल किताबें देने की घोषणा की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर व भाजपा उपाध्यक्ष सतीश नांदल आदि मौजूद रहे।