{"_id":"6930a708be2701fd5602380d","slug":"parvinder-won-a-prize-of-one-lakh-rupees-in-wrestling-rohtak-news-c-17-roh1020-772072-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: परविंद्र ने कुश्ती में एक लाख का इनाम जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: परविंद्र ने कुश्ती में एक लाख का इनाम जीता
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 04 Dec 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
18...पहलवान परविंद्र व साहिल
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। गीता जयंती के दौरान कुरुक्षेत्र में आयोजित बलराम भारत कुमार दंगल में 74 किग्रा में रोहतक के परविंद्र ने द्वितीय स्थान हासिल करके एक लाख रुपये का इनाम जीता। वहीं, भिवानी के साहिल ने तृतीय स्थान हासिल करके 50 हजार रुपये का इनाम जीता। दोनों खिलाड़ी जिले के देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़े में कोच रणबीर ढाका के पास अभ्यास करते हैं।
कोच रवि अहलावत, अखाड़ा संचालक मोहित मलिक, कोच सोनू, कोच रिंकू, कोच हरदीप, रिटायर कैप्टन धर्मवीर हुड्डा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। परविंद्र ने बताया कि वर्ष 2013 में ओलंपियन सुशील पहलवान से प्रेरित होकर खेलना शुरू किया था।
उनके पिता जयवीर किसान हैं, मां निर्मला गृहिणी व दो भाई हैं। वह रोहतक के अजायब गांव के रहने वाले हैं लेकिन मेहर सिंह अखाड़े में अभ्यास करते हैं। परविंदर रेलवे में ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर के पद पर कार्यरत हैं।
Trending Videos
रोहतक। गीता जयंती के दौरान कुरुक्षेत्र में आयोजित बलराम भारत कुमार दंगल में 74 किग्रा में रोहतक के परविंद्र ने द्वितीय स्थान हासिल करके एक लाख रुपये का इनाम जीता। वहीं, भिवानी के साहिल ने तृतीय स्थान हासिल करके 50 हजार रुपये का इनाम जीता। दोनों खिलाड़ी जिले के देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़े में कोच रणबीर ढाका के पास अभ्यास करते हैं।
कोच रवि अहलावत, अखाड़ा संचालक मोहित मलिक, कोच सोनू, कोच रिंकू, कोच हरदीप, रिटायर कैप्टन धर्मवीर हुड्डा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। परविंद्र ने बताया कि वर्ष 2013 में ओलंपियन सुशील पहलवान से प्रेरित होकर खेलना शुरू किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके पिता जयवीर किसान हैं, मां निर्मला गृहिणी व दो भाई हैं। वह रोहतक के अजायब गांव के रहने वाले हैं लेकिन मेहर सिंह अखाड़े में अभ्यास करते हैं। परविंदर रेलवे में ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर के पद पर कार्यरत हैं।