{"_id":"69281d494d754a18540f72be","slug":"punjab-cm-met-with-basket-ball-plyer-hardik-rathi-family-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रोहतक में पंजाब के सीएम मान: हरियाणा की खेल नीति पर उठाए सवाल, हार्दिक के परिवार से मिले, सरकारी नौकरी की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक में पंजाब के सीएम मान: हरियाणा की खेल नीति पर उठाए सवाल, हार्दिक के परिवार से मिले, सरकारी नौकरी की मांग
अमर उजाला नेटवर्क, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 27 Nov 2025 03:13 PM IST
सार
पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार से हादसे का शिकार हुए बास्केटबॉल के खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सम्मानजनक मुआवजा जारी करने की मांग की है। उन्होंने हरियाणा की खेल नीति पर भी सवाल उठाए। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
रोहतक में पीड़ित परिवार से मिले सीएम भगवंत मान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा के रोहतक के लाखनमाजरा स्टेडियम में अभ्यास करते समय पोल गिरने से राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत को लेकर गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
Trending Videos
सीएम मान ने हरियाणा की खेल नीति पर उठाए सवाल
सीएम मान ने हरियाणा की खेल नीति को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा बास्केटबॉल का पोल इस तर गिरना चिंता की बात है। अगर खेल मैदान से खिलाड़ियों की लाश आएगी तो कौन अपने बच्चों को ग्राउंड खेलने भेजेगा। ऐसी खेल नीति का क्या करना है जिसमें इस तरह की घटनाएं हों। सीएम मान ने पूरे देश में खेल मैदानों में सुविधाओं का ऑडिट करवाने की मांग की ताकि कॉमनवेल्थ खेलों के लिए खिलाड़ी तैयारी कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Rohtak | Punjab CM Bhagwant Mann says, "Due to the use of poor quality construction material, a pole fell, and the boy died. Will such incidents encourage students to take part in sports? Should parents now worry if their children will even return safe from the play… pic.twitter.com/PtIlvlEHXu
— ANI (@ANI) November 27, 2025
पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग
पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सम्मानजनक मुआवजा जारी करने की मांग की है। बता दें कि रोहतक में अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के सीने पर पोल गिर गया। हादसे में गंभीर घायल 16 साल के खिलाड़ी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लाखनमाजरा के स्टेडियम में जर्जर पोल के टूटने से यह हादसा हुआ। खिलाड़ी का चयन नेशनल अकादमी इंदौर के लिए हुआ था। बीते मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब ये हादसा हुआ। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
खिलाड़ी के पिता का भी छलका दर्द
मृतक खिलाड़ी के पिता संदीप राठी का बीते रोज बुधवार को बयान आया था। संदीप राठी ने मीडिया से बातचीत में अपना दर्द बयान किया। संदीप राठी ने कहा,मेरा सपना था कि मेरा बेटा भारत के लिए खेले और मुझे गर्व महसूस कराए। वह 2026 में भारत के लिए खेलने की तैयारी कर रहा था। मेरे दो बच्चे हैं, दोनों बास्केटबॉल खेलते हैं। जब हार्दिक राठी छोटा था तब मैंने घर में बास्केट बॉल का रिंग लाया था, उसी से उसने बास्केटबॉल खेलना शुरू किया। पीड़ित पिता ने कहा इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने व्यवस्थाओं का ध्यान नहीं रखा। मुख्यमंत्री को ऐसे मामलों में खुद ध्यान देना चाहिए ताकि हम अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न खोएं।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और सम्मानजनक मुआवजा जारी करने की मांग की है। बता दें कि रोहतक में अभ्यास के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के सीने पर पोल गिर गया। हादसे में गंभीर घायल 16 साल के खिलाड़ी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लाखनमाजरा के स्टेडियम में जर्जर पोल के टूटने से यह हादसा हुआ। खिलाड़ी का चयन नेशनल अकादमी इंदौर के लिए हुआ था। बीते मंगलवार को सुबह 10 बजे के करीब ये हादसा हुआ। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
खिलाड़ी के पिता का भी छलका दर्द
मृतक खिलाड़ी के पिता संदीप राठी का बीते रोज बुधवार को बयान आया था। संदीप राठी ने मीडिया से बातचीत में अपना दर्द बयान किया। संदीप राठी ने कहा,मेरा सपना था कि मेरा बेटा भारत के लिए खेले और मुझे गर्व महसूस कराए। वह 2026 में भारत के लिए खेलने की तैयारी कर रहा था। मेरे दो बच्चे हैं, दोनों बास्केटबॉल खेलते हैं। जब हार्दिक राठी छोटा था तब मैंने घर में बास्केट बॉल का रिंग लाया था, उसी से उसने बास्केटबॉल खेलना शुरू किया। पीड़ित पिता ने कहा इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने व्यवस्थाओं का ध्यान नहीं रखा। मुख्यमंत्री को ऐसे मामलों में खुद ध्यान देना चाहिए ताकि हम अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को न खोएं।