{"_id":"6952d4638acbe86fea01551a","slug":"revised-a-dhaba-roadside-eatery-owner-was-robbed-and-then-had-his-throat-slit-in-rohtak-rohtak-news-c-17-roh1019-785463-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रोहतक में ढाबा संचालक की लूट के बाद गला रेतकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: रोहतक में ढाबा संचालक की लूट के बाद गला रेतकर हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
माई सिटी रिपोर्टर
रोहतक/सांपला। जिले के सांपला-खरखौदा मार्ग पर रविवार रात करीब 12:30 बजे लुटेरों ने बाइक सवार ढाबा संचालक हसनगढ़ निवासी गुलाब सिंह यादव (50) की लूट के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। उनके गले व दायें हाथ की कलाई पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था। उनके हाथ की हड्डी तक निकल चुकी थी। बेटे देवेंद्र यादव ने सांपला थाने में अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में हसनगढ़ निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि वे तीन बहन-भाई हैं। बड़ी बहन भावना शादीशुदा हैं जबकि सबसे छोटी खुशबू पढ़ती हैं। चार साल पहले उनके पिता ने गांव के नजदीक सांपला-खरखौदा मार्ग पर ढाबा शुरू किया था। पिता के साथ वह भी ढाबे को संभालते हैं।
रविवार को वह दिन में ढाबे पर थे। रात करीब 12:30 बजे उनके पिता बाइक पर सवार होकर घर से ढाबे के लिए निकले थे। रात 1 बजे तक जब वह ढाबे पर नहीं पहुंचे तो उन्हें कुछ चिंता हुई। वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ ढाबे से पिता की तलाश में निकल पड़े।
घर की ओर जाने वाली सड़क के बीचोबीच पिता लहूलुहान हालत में मिले। सड़क पर खून बह रहा था। घर से परिवार के अन्य लोग भी आ गए। वे पिता को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लुटेरों ने पिता की बाइक व मोबाइल छीनकर धारदार हथियार से हत्या की है।
-- -- -- --
रेकी के बाद वारदात का अंदेशा, रोज देर रात ढाबे पर आते थे गुलाब सिंह
बेटे देवेंद्र यादव ने बताया कि उनको अंदेशा है कि किसी ने रेकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि ढाबा 24 घंटे खुला रहता था। सुबह 10 से रात 12 बजे तक वह खुद ढाबे को संभालते हैं। रात 12 बजे के बाद पिता घर से ढाबे पर आते थे। बेटे का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
...
घने कोहरे में पिता को तलाश करने में आई दिक्कत
बेटे देवेंद्र ने बताया कि जब रात 1 बजे तक उनके पिता नहीं आए तो वह दोस्त के साथ तलाश करने निकले। रात 12 बजे घना कोहरा था, इसलिए उन्हें तलाश करने में परेशानी आई। उनको अंदेशा था कि कोहरे में कहीं सड़क हादसा न हो गया हो।
...
पोस्टमार्टम के लिए रोहतक-सोनीपत के बीच शव लेकर चक्कर लगाती रही पुलिस
ढाबा मालिक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को काफी दिक्कत हुई। रविवार रात को गुलाब सिंह को खरखौदा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका शव वहां से पीजीआई लाया गया। पीजीआई पहुंचे सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम सोनीपत के डॉक्टर ही करेंगे, क्योंकि खरखौदा के अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया। शव को सोनीपत के अस्पताल ले जाया गया जहां एक्सपर्ट न होने की बात कहकर शव खानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहां पर सोमवार शाम को पोस्टमार्टम हो सका।
-- -- -- -
चार टीमें गठित, सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली
एसपी ने ढाबा संचालक हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं। इसमें सांपला पुलिस के अलावा सीआईए प्रथम, सीआईए द्वितीय व एवीटी स्टाफ की टीम शामिल हैं। साइबर सेल जांच टीमों का अलग से सहयोग कर रही है। जहां वारदात हुई, वह सुनसान इलाका है। यहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है।
ढाबा मालिक की लूट के बाद हत्या की गई है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। - पंकज, थाना प्रभारी, सांपला
Trending Videos
रोहतक/सांपला। जिले के सांपला-खरखौदा मार्ग पर रविवार रात करीब 12:30 बजे लुटेरों ने बाइक सवार ढाबा संचालक हसनगढ़ निवासी गुलाब सिंह यादव (50) की लूट के बाद गला रेतकर हत्या कर दी। उनके गले व दायें हाथ की कलाई पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था। उनके हाथ की हड्डी तक निकल चुकी थी। बेटे देवेंद्र यादव ने सांपला थाने में अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में हसनगढ़ निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि वे तीन बहन-भाई हैं। बड़ी बहन भावना शादीशुदा हैं जबकि सबसे छोटी खुशबू पढ़ती हैं। चार साल पहले उनके पिता ने गांव के नजदीक सांपला-खरखौदा मार्ग पर ढाबा शुरू किया था। पिता के साथ वह भी ढाबे को संभालते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को वह दिन में ढाबे पर थे। रात करीब 12:30 बजे उनके पिता बाइक पर सवार होकर घर से ढाबे के लिए निकले थे। रात 1 बजे तक जब वह ढाबे पर नहीं पहुंचे तो उन्हें कुछ चिंता हुई। वह अपने दोस्त हिमांशु के साथ ढाबे से पिता की तलाश में निकल पड़े।
घर की ओर जाने वाली सड़क के बीचोबीच पिता लहूलुहान हालत में मिले। सड़क पर खून बह रहा था। घर से परिवार के अन्य लोग भी आ गए। वे पिता को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लुटेरों ने पिता की बाइक व मोबाइल छीनकर धारदार हथियार से हत्या की है।
रेकी के बाद वारदात का अंदेशा, रोज देर रात ढाबे पर आते थे गुलाब सिंह
बेटे देवेंद्र यादव ने बताया कि उनको अंदेशा है कि किसी ने रेकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है, क्योंकि ढाबा 24 घंटे खुला रहता था। सुबह 10 से रात 12 बजे तक वह खुद ढाबे को संभालते हैं। रात 12 बजे के बाद पिता घर से ढाबे पर आते थे। बेटे का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है।
...
घने कोहरे में पिता को तलाश करने में आई दिक्कत
बेटे देवेंद्र ने बताया कि जब रात 1 बजे तक उनके पिता नहीं आए तो वह दोस्त के साथ तलाश करने निकले। रात 12 बजे घना कोहरा था, इसलिए उन्हें तलाश करने में परेशानी आई। उनको अंदेशा था कि कोहरे में कहीं सड़क हादसा न हो गया हो।
...
पोस्टमार्टम के लिए रोहतक-सोनीपत के बीच शव लेकर चक्कर लगाती रही पुलिस
ढाबा मालिक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को काफी दिक्कत हुई। रविवार रात को गुलाब सिंह को खरखौदा के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका शव वहां से पीजीआई लाया गया। पीजीआई पहुंचे सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम सोनीपत के डॉक्टर ही करेंगे, क्योंकि खरखौदा के अस्पताल में उन्हें मृत घोषित किया गया। शव को सोनीपत के अस्पताल ले जाया गया जहां एक्सपर्ट न होने की बात कहकर शव खानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहां पर सोमवार शाम को पोस्टमार्टम हो सका।
चार टीमें गठित, सीसीटीवी फुटेज नहीं मिली
एसपी ने ढाबा संचालक हत्याकांड में आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की हैं। इसमें सांपला पुलिस के अलावा सीआईए प्रथम, सीआईए द्वितीय व एवीटी स्टाफ की टीम शामिल हैं। साइबर सेल जांच टीमों का अलग से सहयोग कर रही है। जहां वारदात हुई, वह सुनसान इलाका है। यहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है।
ढाबा मालिक की लूट के बाद हत्या की गई है। अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। उम्मीद है जल्द आरोपी गिरफ्त में होंगे। किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। - पंकज, थाना प्रभारी, सांपला