सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rohtak ASI Sandeep suicide: Wife receives job offer in Kaithal, Khap panchayat to meet CM on December 17.

रोहतकत एएसआई संदीप सुसाइड: पत्नी को कौशल में नौकरी का आया ऑफर, 17 दिसंबर को सीएम से मिलेगी खाप पंचायत

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: नवीन दलाल Updated Sun, 14 Dec 2025 03:17 PM IST
सार

भूपसिंह ने बताया कि मामले की पुलिस जांच से वे पूरी तरह असंतुष्ट हैं। अब तक यह नहीं बताया गया कि किस-किस से क्या पूछताछ हुई है। गिरफ्तारी तो दूर की बात है। एफआईआर की जांच कर यह तक नहीं बताया गया कि कौन दोषी हैं।

विज्ञापन
Rohtak ASI Sandeep suicide: Wife receives job offer in Kaithal, Khap panchayat to meet CM on December 17.
खाप पंचायत - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एएसआई संदीप सुसाइड मामले को लेकर लाढ़ौत मोड़ स्थित फार्म हाउस पर रविवार को खाप पंचायत हुई। पंचायत में संदीप के चचेरे भाई ने खुलासा किया कि पांच दिन पहले ऑफर आया कि हरियाणा कौशल निगम के तहत नौकरी चाहिए तो कागजात लेकर आ जाएं। जबकि सरकार ने पक्की नौकरी का वादा किया था। मामले को लेकर अब खाप पंचायतों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी से पंचकूला में जाकर मिलेगी। 

Trending Videos


करीब 12 बजे लाढ़ोत मोड़ बाईपास पर पंचायत शुरू हुई। पंचायत में जुलाना से लाठर खाप के प्रधान बसाऊ लाठर, पूर्व पार्षद वेदपाल लाठर, शादीपुर के पूर्व सरपंच कुलवंत लाठर, किरसौला के पूर्व सरपंच एवं मंडी एसोसिएशन प्रधान राजपाल लाठर, मास्टर पूर्ण सिंह दलाल, जुलाना बार के प्रधान जोगेंद्र शर्मा के बेटे सुशील शर्मा, राजेंद्र लाठर, कलकल खाप के प्रधान राजपाल कलकल, देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


पंचायत में संदीप के चचेरे भाई भूपसिंह लाठर ने बताया कि पांच दिन पहले संदीप की पत्नी संतोष के पास फोन आया। अगर एचकेआरएन के तहत ज्वाइन करना है तो कागजात लेकर आ जाएं। इसके बाद संदीप के ममेरे भाई संजय लाढ़ौत के पास फोन आया। जबकि मुख्यमंत्री व सरकार से पक्की नौकरी एमडीयू के कैंपस स्कूल में पीजीटी लेक्चरर के तौर पर नौकरी देने पर बात हुई थी। बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद के लिए अब तक घर पर कोई नहीं आया है। यह तक नहीं पूछा कि आप किस हाल में हैं।



पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट हैं, जांच तक का ब्यौरा तक नहीं दिया
भूपसिंह ने बताया कि मामले की पुलिस जांच से वे पूरी तरह असंतुष्ट हैं। अब तक यह नहीं बताया गया कि किस-किस से क्या पूछताछ हुई है। गिरफ्तारी तो दूर की बात है। एफआईआर की जांच कर यह तक नहीं बताया गया कि कौन दोषी हैं। एडीजीपी के गनमैन सुशील कुमार को ने प्रोडक्शन वारंट तक भी नहीं लिया। आरोपी को जमानत मिल गई। शायद मामले को गोलमोल घुमाना चाह रही है। लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

ये वादे भी पूरे नहीं किए
शहीद का दर्जा नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री के ओएसडी ने एएसआई संदीप की अस्थियों को हर जिले में लेकर जाएंगे। संदीप के नाम से हर साल किसी न किसी ईमानदार अधिकारी को पुरस्कार देने की बात कही गई थी। अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed