{"_id":"686c38f958857653aa00827f","slug":"sawan-starts-from-july-11-panchak-on-the-first-monday-rohtak-news-c-200-1-bgh1002-115960-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: 11 जुलाई से सावन शुरू, पहले सोमवार पर पंचक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: 11 जुलाई से सावन शुरू, पहले सोमवार पर पंचक
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 61 : बहादुरगढ़ में झज्जर रोड पर लगी भोले बाबा की प्रतिमा। संवाद
बहादुरगढ़। सावन का महीना इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इसको लेकर मंदिरों में खास तैयारियां शुरू हो गई हैं। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को होगा। इस बार सावन के पहले सोमवार पर पंचक का साया रहेगा। इसकी वजह से लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए पंचक से पहले ही कांवड़ उठाने की तैयारी में हैं। ऐसे शिव भक्त सावन शुरू होने से पहले ही हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएंगे।
काठ-मंडी स्थित शिव-हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित सीयाराम ने बताया कि सावन का पहला सोमवार इस बार 15 जुलाई को पड़ रहा है। पंचक की वजह से शिवभक्त 13 जुलाई की शाम तक कांवड़ उठाने की तैयारी कर रहे हैं। पंचक 13 जुलाई को रविवार शाम 6:35 बजे से शुरू होगा और 17 जुलाई वीरवार की रात 3:39 बजे तक रहेगा। बहादुरगढ़ और आसपास के अधिकतर कांवड़िए पंचक के बाद 18 जुलाई के बाद कांवड़ उठाएंगे।
शास्त्रों के अनुसार पंचक के पांच दिन विशेष माने जाते हैं, जिनमें कुछ खास कार्यों को करना वर्जित होता है। इस दौरान शुभ काम करने पर रोक होती है। जब चंद्रमा पांच नक्षत्रों से होकर गुजरता है तो उसे पंचक कहा जाता है। इसलिए लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई की शाम से पहले हरिद्वार से कांवड़ उठाएंगे। वहीं, शिव मंदिरों में खास तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में भी कांवड़ियों के विश्राम व भोजन के इंतजाम किए जा रहे हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
काठ-मंडी स्थित शिव-हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित सीयाराम ने बताया कि सावन का पहला सोमवार इस बार 15 जुलाई को पड़ रहा है। पंचक की वजह से शिवभक्त 13 जुलाई की शाम तक कांवड़ उठाने की तैयारी कर रहे हैं। पंचक 13 जुलाई को रविवार शाम 6:35 बजे से शुरू होगा और 17 जुलाई वीरवार की रात 3:39 बजे तक रहेगा। बहादुरगढ़ और आसपास के अधिकतर कांवड़िए पंचक के बाद 18 जुलाई के बाद कांवड़ उठाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शास्त्रों के अनुसार पंचक के पांच दिन विशेष माने जाते हैं, जिनमें कुछ खास कार्यों को करना वर्जित होता है। इस दौरान शुभ काम करने पर रोक होती है। जब चंद्रमा पांच नक्षत्रों से होकर गुजरता है तो उसे पंचक कहा जाता है। इसलिए लंबी दूरी तय करने वाले कांवड़िए 11 जुलाई से लेकर 13 जुलाई की शाम से पहले हरिद्वार से कांवड़ उठाएंगे। वहीं, शिव मंदिरों में खास तैयारियां चल रही हैं। मंदिरों में भी कांवड़ियों के विश्राम व भोजन के इंतजाम किए जा रहे हैं।