{"_id":"6973af05dbac6118ca02a934","slug":"studying-for-economics-for-2-hours-daily-will-help-you-score-90-marks-rohtak-news-c-17-roh1020-799334-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: अर्थशास्त्र के लिए रोजाना 2 घंटे पढ़ाई करने पर पा सकेंगे 90 प्रतिशत अंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: अर्थशास्त्र के लिए रोजाना 2 घंटे पढ़ाई करने पर पा सकेंगे 90 प्रतिशत अंक
विज्ञापन
01...कृष्ण पाल, इकोनॉमिक्स टीचर, कृष्ण पाल।
विज्ञापन
रोहतक। 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए तैयारी का यह उचित समय है। विशेष रूप से अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) के लिए रोजाना 2 घंटे का समय देकर 90 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर सकते हैं। रोजाना सैंपल पेपर का एक हिस्सा जरूर हल करें। न्यूमेरिकल्स पर विशेष ध्यान दें।
नेशनल इनकम अकाउंटिंग, कीन्सियन इकोनॉमिक्स, बैलेंस ऑफ पेमेंट, क्रेडिट क्रिएशन एंड कंट्रोल की विशेष प्रैक्टिस करें। यह कहना है डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल रोहतक के इकोनॉमिक्स टीचर कृष्ण पाल का।
वर्ष 2001 से अध्यापन कार्य कर रहे कृष्ण पाल कहते हैं कि अर्थशास्त्र में विद्यार्थियों को सभी डिफरेंस वाले सवालों की एक लिस्ट बना लें। रोज एक डिफरेंस पढ़ें और समझें। केस स्टडी वाले सवालों में पर्याप्त कारण दें।
इंडियन इकोनॉमिक्स की प्रैक्टिस फ्लो चार्ट बनाकर करें। उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट, रूरल डेवलपमेंट में पिक्चर वाले प्रश्नों का अभ्यास करें। डेटा वाले प्रश्नों में कंपैरिजन के लिए पर्याप्त कारण और व्याख्या करें।
-- -- -- -
केनिजियन अर्थशास्त्र पर अधिक समय दें
कृष्ण पाल का बताते हैं कि मुख्य अध्यायों को पढ़कर विद्यार्थी आसानी से पास हो सकता है लेकिन अच्छे नंबर पाने के लिए नेशनल इनकम एंड केनिजियन अर्थशास्त्र पर अधिक समय दें। प्रश्नों का जवाब प्वाइंट्स में दें, डायग्राम की व्याख्या और लेबलिंग जरूर करें। उन्होंने कहा कि मुख्य पांच यूनिट पढ़कर 50 अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। वे छात्र जिन्हें न्यूमेरिकल करने में समस्या है, उन्हें न्यूमेरिकल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल थ्योरी से ही काम चल जाएगा लेकिन लिख-लिख कर प्रयास करें। पेपर में प्रेजेंटेशन का विशेष ध्यान रखें।
-- -- -- -
सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एंप्लॉयमेंट से आते हैं 22 अंक के प्रश्न
कृष्ण पाल ने बताया कि वे छात्र जिन्होंने इकोनॉमिक्स में अब तक कुछ भी नहीं किया वे कुछ इकाइयां करके आसान से पास हो सकते हैं। जैसे मनी एंड बैंकिंग से 6 अंक, गवर्मेंट बजट से 6 अंक, बैलेंस ऑफ पेमेंट भी 6 अंक कवर करता है। इंडियन इकोनॉमी में डेवलपमेंट एक्सपीरियंस (1947-90) से 12 अंक, रूरल डेवलपमेंट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एंप्लॉयमेंट 22 अंक का प्रश्न आता है।
Trending Videos
नेशनल इनकम अकाउंटिंग, कीन्सियन इकोनॉमिक्स, बैलेंस ऑफ पेमेंट, क्रेडिट क्रिएशन एंड कंट्रोल की विशेष प्रैक्टिस करें। यह कहना है डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल रोहतक के इकोनॉमिक्स टीचर कृष्ण पाल का।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2001 से अध्यापन कार्य कर रहे कृष्ण पाल कहते हैं कि अर्थशास्त्र में विद्यार्थियों को सभी डिफरेंस वाले सवालों की एक लिस्ट बना लें। रोज एक डिफरेंस पढ़ें और समझें। केस स्टडी वाले सवालों में पर्याप्त कारण दें।
इंडियन इकोनॉमिक्स की प्रैक्टिस फ्लो चार्ट बनाकर करें। उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट, रूरल डेवलपमेंट में पिक्चर वाले प्रश्नों का अभ्यास करें। डेटा वाले प्रश्नों में कंपैरिजन के लिए पर्याप्त कारण और व्याख्या करें।
केनिजियन अर्थशास्त्र पर अधिक समय दें
कृष्ण पाल का बताते हैं कि मुख्य अध्यायों को पढ़कर विद्यार्थी आसानी से पास हो सकता है लेकिन अच्छे नंबर पाने के लिए नेशनल इनकम एंड केनिजियन अर्थशास्त्र पर अधिक समय दें। प्रश्नों का जवाब प्वाइंट्स में दें, डायग्राम की व्याख्या और लेबलिंग जरूर करें। उन्होंने कहा कि मुख्य पांच यूनिट पढ़कर 50 अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। वे छात्र जिन्हें न्यूमेरिकल करने में समस्या है, उन्हें न्यूमेरिकल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केवल थ्योरी से ही काम चल जाएगा लेकिन लिख-लिख कर प्रयास करें। पेपर में प्रेजेंटेशन का विशेष ध्यान रखें।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एंप्लॉयमेंट से आते हैं 22 अंक के प्रश्न
कृष्ण पाल ने बताया कि वे छात्र जिन्होंने इकोनॉमिक्स में अब तक कुछ भी नहीं किया वे कुछ इकाइयां करके आसान से पास हो सकते हैं। जैसे मनी एंड बैंकिंग से 6 अंक, गवर्मेंट बजट से 6 अंक, बैलेंस ऑफ पेमेंट भी 6 अंक कवर करता है। इंडियन इकोनॉमी में डेवलपमेंट एक्सपीरियंस (1947-90) से 12 अंक, रूरल डेवलपमेंट, सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एंप्लॉयमेंट 22 अंक का प्रश्न आता है।