{"_id":"69615e994ef98c917c0b7ac6","slug":"trials-for-ireland-camp-begin-today-at-sai-rohtak-rohtak-news-c-17-roh1020-791313-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: आयरलैंड कैंप के लिए साई रोहतक में ट्रायल आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: आयरलैंड कैंप के लिए साई रोहतक में ट्रायल आज से
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। यूथ बॉक्सिंग के लिए सांई सेंटर के खिलाड़ियों का ट्रायल शनिवार से आयोजित किया जाएगा। इसमें चयनित खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अनुभव लेने के लिए आयरलैंड कैंप के लिए भेजा जाएगा। साई की ओर से अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने व नई तकनीक सीखने, कमियों को पहचानने और उन्हें सुधारने हर साल यह ट्रायल आयोजित किया जाता है।
इसमें भारतीय दल के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसमें 10 पुरुष व 10 महिला खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए अपने दस्तावेजों की जांच कराई।
राजीव गांधी खेल परिसर में स्थित सांई बॉक्सिंग सेंटर में 10 व 11 जनवरी को आयरलैंड में लगने वाले कैंप के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा। साई में देश के अलग-अलग हिस्सों के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।
साई के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सोनम सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कैंप के लिए किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों के साथ अभ्यास करने का मौका देना है। इससे खिलाड़ियों को न सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों की तकनीक और रणनीति को समझने का अवसर मिलेगा बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दबाव व प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।
Trending Videos
इसमें भारतीय दल के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसमें 10 पुरुष व 10 महिला खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। शुक्रवार को खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए अपने दस्तावेजों की जांच कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजीव गांधी खेल परिसर में स्थित सांई बॉक्सिंग सेंटर में 10 व 11 जनवरी को आयरलैंड में लगने वाले कैंप के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा। साई में देश के अलग-अलग हिस्सों के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें राष्ट्रीय स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।
साई के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सोनम सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कैंप के लिए किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों के साथ अभ्यास करने का मौका देना है। इससे खिलाड़ियों को न सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों की तकनीक और रणनीति को समझने का अवसर मिलेगा बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दबाव व प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।