{"_id":"68c5e191cb7450f45c092810","slug":"two-more-accused-arrested-in-deepaks-murder-case-which-took-place-at-friends-aunts-house-rohtak-news-c-17-roh1019-726612-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: दोस्त की बुआ के घर हुई दीपक की हत्या में और दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: दोस्त की बुआ के घर हुई दीपक की हत्या में और दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:56 AM IST
विज्ञापन

06 पुलिस गिरफ्त में खिड़वाली हत्याकांड के आरोपी। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रोहतक। खिड़वाली गांव के दीपक की हत्या के मामले में पुलिस ने जसिया निवासी दो युवकों मोहित व हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
दो आरोपी खिड़वाली निवासी अंकुश और जसिया निवासी सुमित को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। वे दो दिन के रिमांड पर हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक खिड़वाली गांव में सोनीपत जिले के गांव रोहट निवासी विकास की बुआ कांता की शादी हुई थी।
जमीन बिकने के बाद उससे मिले 22 लाख रुपये को लेकर बुआ व भतीजे के बीच तनाव चल रहा था। आरोप है कि विकास अपने दोस्त किलोई गांव हाल नजफगढ़ निवासी दीपक के साथ बुआ के घर आया हुआ था। वहां पर झगड़ा होने पर बुआ और उसके घरवालों ने दीपक व विकास को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
दीपक की पीजीआई में अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने विकास के बयान पर उसकी बुआ कांता, फूफा जोगिंद्र, बुआ के बेटे अंकुश, अंकुश की पत्नी चीनू सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया था।
-- -
दोस्त विकास के साथ उसकी बुआ के घर जमीन के रुपये लेने आए दीपक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसमें शनिवार को और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। -सुरेंद्र कुमार, प्रभारी, सदर थाना।

Trending Videos
दो आरोपी खिड़वाली निवासी अंकुश और जसिया निवासी सुमित को एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। वे दो दिन के रिमांड पर हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक खिड़वाली गांव में सोनीपत जिले के गांव रोहट निवासी विकास की बुआ कांता की शादी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जमीन बिकने के बाद उससे मिले 22 लाख रुपये को लेकर बुआ व भतीजे के बीच तनाव चल रहा था। आरोप है कि विकास अपने दोस्त किलोई गांव हाल नजफगढ़ निवासी दीपक के साथ बुआ के घर आया हुआ था। वहां पर झगड़ा होने पर बुआ और उसके घरवालों ने दीपक व विकास को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया था।
दीपक की पीजीआई में अगले दिन उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने विकास के बयान पर उसकी बुआ कांता, फूफा जोगिंद्र, बुआ के बेटे अंकुश, अंकुश की पत्नी चीनू सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या व जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया था।
दोस्त विकास के साथ उसकी बुआ के घर जमीन के रुपये लेने आए दीपक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसमें शनिवार को और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। -सुरेंद्र कुमार, प्रभारी, सदर थाना।