सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   9,873 units of blood collected in the year 2024-25

Sirsa News: वर्ष 2024-25 में एकत्र किया 9,873 यूनिट रक्त

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
9,873 units of blood collected in the year 2024-25
जिला रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान करते हुए युवा। 
loader
Trending Videos
सिरसा। जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में नागरिक अस्पताल जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लड बैंक में रेडक्रॉस के वॉलंटियर्स ने रक्तदान किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में 194 स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से 9,873 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
Trending Videos


इसके अलावा 12,468 लोगों को बेसिक फर्स्ट-एड ट्रेनिंग, 1,232 लोगों को प्रोफेशनल फस्र्ट-एड, होम नर्सिंग व सीपीआर ट्रेनिंग और 1,480 छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, मोहाली के सहयोग से जिले के 695 दिव्यांग व्यक्तियों को एक करोड़ 74 लाख 55 हजार 907 रुपये मूल्य के कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस वर्ष 10 नशामुक्ति सेमिनार, एक टीबी स्क्रीनिंग और 6 हेल्थ चेकअप कैंप भी आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर डॉ. समता, लैब टेक्नीशियन सुनोद, मलूक सिंह, रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी, उप अधीक्षक पवन राणा, वालंटियर्स गगन वर्मा, संजू राजपूत, संतोष रानी, राज रानी सहित रेडक्रॉस स्टाफ उपस्थित रहा।



राजकीय स्कूल बप्पां में भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम



राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्पा में भी विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को अंग्रेजी प्रवक्ता नरेश कुमार ग्रोवर ने रेडक्रॉस संस्था के इतिहास, उद्देश्य, सिद्धांतों और मानवीय कार्यों से परिचित करवाया। उन्होंने बच्चों को रेडक्रॉस की ओर से किए जाने वाले कार्यों जैसे आपदा राहत, रक्तदान, स्वास्थ्य सेवाएं, आपातकालीन सहायता आदि की जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहने की शपथ भी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed