{"_id":"681cf3db2f21f0d0b4093a64","slug":"dabwali-adjacent-to-punjab-and-rajasthan-on-high-alert-mode-sirsa-news-c-128-1-sir1002-137548-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: पंजाब और राजस्थान से सटे डबवाली हाई अलर्ट मोड पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: पंजाब और राजस्थान से सटे डबवाली हाई अलर्ट मोड पर
विज्ञापन


Trending Videos
सिरसा। भारतीय सेना के पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पंजाब और राजस्थान हाई अलर्ट पर है। पंजाब के कुछ क्षेत्र में पाकिस्तान ने हमला भी किया है। ऐसे में पंजाब और राजस्थान की पाकिस्तान बॉर्डर से डबवाली दूरी भी ज्यादा नहीं है। इसके चलते सिरसा और डबवाली में हाई अलर्ट जारी है।
डबवाली में पंजाब पर होने वाले हमलों का सीधा असर देखने को मिलेगा, क्योंकि आधा डबवाली पंजाब के अंदर आता है। यही कारण है कि डबवाली क्षेत्र हाई अलर्ट मोड पर है। वहीं, दूसरी ओर सिरसा के एयरबेस के साथ लगते गांवों को आपात स्थिति में खुद व परिवार के लोगों को कैसे बचाना है, इसका अभ्यास करवाया जा रहा है।
गांवों के साथ खाली पड़ी नहरों का प्रयोग उन्होंने कैसे करना है। कैंप व बैंकर कैसे बनाने हैं और किसी तरह से उनमें रहना है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रशासन ने हर जानकारी उपलब्ध करवा रहा है जो आपात स्थिति में उनके लिए कारगर साबित होगी। इसके साथ ही दो तीन दिनों से पुलिस सुरक्षा भी ज्यादा है। पुलिस का आवागमन दिन रात बढ़ रहा है।
डबवाली से पाकिस्तान की दूरी
- पंजाब साइड से वाया मलोट से फाजिल्का बॉर्डर करीब लगभग 117 किलोमीटर।
- वाया बठिंडा से फरीदकोट टू अमृतसर से अटारी बॉर्डर 210 किलोमीटर।
- वाया मलोट से मुक्तसर से फिरोजपुर से हुसैनीवाला बॉर्डर करीब 180 किलोमीटर।
- राजस्थान से करीब 170 किलोमीटर, वाया हनुमानगढ़ से गंगानगर से श्री करणपुर से आगे पाकिस्तान बॉर्डर।
पार्षदों के साथ की बैठक, धर्मशाला में व्यवस्था बनाने की दी हिदायत
एसडीएम राजेंद्र जांगड़ा ने सिरसा के सभी पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आपात स्थिति में लोगों की मदद करने और व्यवस्था बनाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में धर्मशाला और अन्य ठहरने की जगहों की मौजूदा स्थिति का जायजा ले लें। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करें। आपात स्थिति में इन जगहों पर व्यवस्था बनानी पड़ सकती है।
विज्ञापन
Trending Videos
डबवाली में पंजाब पर होने वाले हमलों का सीधा असर देखने को मिलेगा, क्योंकि आधा डबवाली पंजाब के अंदर आता है। यही कारण है कि डबवाली क्षेत्र हाई अलर्ट मोड पर है। वहीं, दूसरी ओर सिरसा के एयरबेस के साथ लगते गांवों को आपात स्थिति में खुद व परिवार के लोगों को कैसे बचाना है, इसका अभ्यास करवाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांवों के साथ खाली पड़ी नहरों का प्रयोग उन्होंने कैसे करना है। कैंप व बैंकर कैसे बनाने हैं और किसी तरह से उनमें रहना है। ग्रामीणों के अनुसार, प्रशासन ने हर जानकारी उपलब्ध करवा रहा है जो आपात स्थिति में उनके लिए कारगर साबित होगी। इसके साथ ही दो तीन दिनों से पुलिस सुरक्षा भी ज्यादा है। पुलिस का आवागमन दिन रात बढ़ रहा है।
डबवाली से पाकिस्तान की दूरी
- पंजाब साइड से वाया मलोट से फाजिल्का बॉर्डर करीब लगभग 117 किलोमीटर।
- वाया बठिंडा से फरीदकोट टू अमृतसर से अटारी बॉर्डर 210 किलोमीटर।
- वाया मलोट से मुक्तसर से फिरोजपुर से हुसैनीवाला बॉर्डर करीब 180 किलोमीटर।
- राजस्थान से करीब 170 किलोमीटर, वाया हनुमानगढ़ से गंगानगर से श्री करणपुर से आगे पाकिस्तान बॉर्डर।
पार्षदों के साथ की बैठक, धर्मशाला में व्यवस्था बनाने की दी हिदायत
एसडीएम राजेंद्र जांगड़ा ने सिरसा के सभी पार्षदों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने आपात स्थिति में लोगों की मदद करने और व्यवस्था बनाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में धर्मशाला और अन्य ठहरने की जगहों की मौजूदा स्थिति का जायजा ले लें। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करें। आपात स्थिति में इन जगहों पर व्यवस्था बनानी पड़ सकती है।